All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सुगम्य भारत ऐप में जुड़ेंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों को इस तरह मिलेगी हेल्प

टेक डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बीते साल से दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ है। साथ ही यह लोगों के जीवन का हिस्सा बनते जा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया पावर कंपनी के 4 प्रोजेक्ट का उद्घाटन, राष्ट्रपति के पास भी हैं 216 करोड़ शेयर, ₹125 पर आया भाव

इस टेक्नोलॉजी से निजी कंपनियों से लेकर सरकार के कामों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में भारत सरकार ने सुगम्य भारत ऐप में एआई का इस्तेमाल होगा।

रि-डिजाइन होगा ये ऐप

भारत सरकार ने दिव्यांगों की मदद के लिए सुगम्य भारत ऐप डेवलप किया गया है। सरकार ने इस ऐप को अब रि-डिजाइन करने का फैसला किया है। इस ऐप में एआई टेक्नोलॉजी वाले स्पेशल फीचर्स को शामिल करेंगी। इससे यह ऐप दिव्यांगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

इस ऐप मिलेगी ये सुविधाएं

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज से बारिश-बर्फबारी के नए दौर का आगाज, बिहार-UP में बदलेगा मौसम, कहां-कहां बरसेंगे बादल?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि हम एआई के जरिए वार्षिक रिपोर्ट, अलग-अलग योजना, डिस्ट्रीक्ट डेटा, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खास फैसलों की जानकारियों को शामिल करेंगे।

दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, एनजीओ मिशन एक्सेसिबिलिटी और रिसर्च इंस्टीट्यूट आई-एसटीईएम के एमओयू साइन किया गया है।

ऐप में नए फीचर्स क्या होगा

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस एमओयू की इस ऐप को दिव्यांगों के लिए आसान बनाना है, जिससे वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कई भाषाओं में इस ऐप को इस्तेमाल करने का मौका मिल सके।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव पर EC करने जा रहा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या तारीखों का होगा ऐलान?

इसके अलावा इस ऐप में चैटबॉट. बहुत सारी भाषाओं का सपोर्ट, आसान इंटरफेस, कंप्लेंट और फीडबैक देने की सुविधा जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top