All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी ने किया पावर कंपनी के 4 प्रोजेक्ट का उद्घाटन, राष्ट्रपति के पास भी हैं 216 करोड़ शेयर, ₹125 पर आया भाव

SJVN Share: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली उत्पादक एसजेवीएन की कुल 5,515 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाएं सोमवार को राष्ट्र को समर्पित कीं जबकि तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव पर EC करने जा रहा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या तारीखों का होगा ऐलान?

ये परियोजनाएं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम में स्थित हैं। एसजेवीएन के शेयर आज बीएसई पर 4% तक चढ़कर 125.65 रुपये पर बंद हुए हैं। 

क्या है डिटेल?

एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से ऑनलाइन माध्यम से चार बिजली स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें उत्तराखंड में 60 मेगावाट क्षमता का नैटवार मोरी हाइड्रो पावर स्टेशन और उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता का परासन सौर ऊर्जा स्टेशन, 75 मेगावाट क्षमता का गुरहा सौर ऊर्जा स्टेशन और 50 मेगावाट क्षमता का गुजराई सौर ऊर्जा स्टेशन शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एसजेवीएन की तीन परियोजनाओं- 382 मेगावाट की सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना, हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट नांगल ‘फ्लोटिंग’ सौर ऊर्जा परियोजना और असम में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखी।

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज से बारिश-बर्फबारी के नए दौर का आगाज, बिहार-UP में बदलेगा मौसम, कहां-कहां बरसेंगे बादल?

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एसजेवीएन ने कहा कि ये परियोजनाएं वर्ष 2070 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था हासिल करने के देश के लक्ष्य में योगदान देंगी।

कंपनी के शेयरों के हाल

एसजेवीएन के शेयरों में पिछले कुछ सत्रों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज बीएसई पर यह शेयर 4% तक चढ़कर 125.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में इसने 90% का रिटर्न दिया है। वहीं, सालभर में इस शयेर में 280% की तेजी आई है। बता दें कि  दिसंबर 2023 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो SJVN लिमिटेड में 81.85 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है।

ये भी पढ़ें- जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, TESLA के शेयरों में गिरावट से एलन मस्क से छिना यह खिताब

इस सरकारी कंपनी में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (राष्ट्रपति) भी प्रमोटर हैं। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास कंपनी के 2,16,13,45,449 या 55 फीसदी शेयर हैं। इसके अलावा 18.15 हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top