ICICI Bank Credit Card Charges: ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स पर लिए जाने वाले चार्जेज में संशोधन किया है. जिसमें कई तरह के कार्ड शामिल किए गए हैं.
ये भी पढ़ें– PVC Voter ID Card: चुनाव से पहले कटे-फटे पुराने वोटर आईडी कार्ड को करवाएं पीवीसी कार्ड में कन्वर्ट
ICICI Bank Credit Card Charges: ICICI बैंक ने अलग-अलग क्रेडिट कार्डों के लिए लिए जाने वाले चार्जेज के स्ट्रक्चर में संशोधन किए जाने की घोषणा की है, जो मार्च 2024 से प्रभावी होगा. इसमें प्लैटिनम, कोरल, रूबीक्स और सैफिरो जैसे क्रेडिट कार्ड प्रकारों के साथ-साथ अमेज़ॅन समेत ICICI बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.
बैंक ने जानकारी देते हुए कहा है कि नए चार्जेज सभी कार्डों पर समान रूप से लागू होती हैं, चाहे कोई भी नेटवर्क वेरिएंट चुना गया हो, जब तक यह स्पष्ट रूप से न कहा गया हो कि आपके कार्ड पर कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.
एक्सेलेरो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड को छोड़कर, बिना किसी ज्वाइनिंग या सालाना चार्ज वाले कार्ड से संबंधित बेनिफिट नहीं मिलेंगे.
ICICI बैंक ने स्पष्ट किया कि बिना किसी ज्वाइनिंग या सालाना चार्ज के प्राप्त कार्ड पर शुरू में ये शुल्क नहीं लगेगा, बैंक नियामक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भविष्य में अपनी नीति को संशोधित करने और वार्षिक शुल्क लागू करने का अधिकार रखता है.
चार्जेज स्ट्रक्चर पर एक नजर
शामिल होने का शुल्क: 500 रुपये + वस्तु एवं सेवा कर (GST)
सालाना शुल्क: 500 रुपये + दूसरे वर्ष से जीएसटी, यदि पिछले वर्ष में खर्च 1.5 लाख से अधिक हो तो माफ कर दिया जाएगा.
वहीं, दूसरी तरफ, ICICI बैंक ने मानार्थ हवाईअड्डा लाउंज पहुंच का बेनिफिट उठाने के लिए एक संशोधित मानक की घोषणा की है.
1 अप्रैल, 2024 से शुरू होकर, कस्टमर्स को अगली तिमाही के लिए एक मानार्थ हवाईअड्डा लाउंज एक्सेस अनलॉक करने के लिए पिछली कैलेंडर तिमाही में न्यूनतम 35,000 रुपये खर्च करने की आवश्यकता होगी.
यह नया मानक निम्न कार्डों पर लागू होता है:
ICICI बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक NRI सुरक्षित कोरल वीज़ा क्रेडिट कार्ड
ये भी पढ़ें– Income Tax Return: क्या है एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट, अगर कोई गलती है तो ऑनलाइन कैसे करें ठीक
ICICI बैंक कोरल अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक सुरक्षित कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक कोरल कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक एनआरआई कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक लीडथेन्यु कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक कोरल रूपे क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक मास्टरकार्ड कोरल क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक एक्सप्रेशन क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक वीज़ा कार्ड द्वारा माइन क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक मास्टरकार्ड द्वारा माइन क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर वीज़ा क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर मास्टर क्रेडिट कार्ड
मेकमाईट्रिप ICICI बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक मैनचेस्टर यूनाइटेड प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
स्पीडज़ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
ICICI बैंक पराक्रम सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड
ये भी पढ़ें– एक ही फोन नंबर से लिंक हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स तो संभल जाइए, बड़े बदलाव की तैयारी में RBI
ICICI बैंक बिजनेस ब्लू एडवांटेज कार्ड
ICICI बैंक मेकमाय ट्रिप मास्टरकार्ड बिजनेस प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड