Pune E-Stock Broking IPO GMP: गुरुवार 7 मार्च से पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का आईपीओ खुल गया है। ये एक एसएमई आईपीओ है, जो 12 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 15 मार्च को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 78-83 रु है।
ये भी पढ़ें– Tata Group: रतन टाटा ला रहे हैं IPO का बाप! जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
वहीं लॉट साइज 1600 शेयरों की है। यानी कम से कम 1600 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। कंपनी आईपीओ के जरिए 38.23 करोड़ रु जुटाएगी। इसका जीएमपी काफी दमदार चल रहा है।
कितना है ई-स्टॉक ब्रोकिंग का जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का जीएमपी 80 रु है। यानी इसका शेयर आईपीओ प्राइस से 80 रु ऊपर लिस्ट हो सकता है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 83 रु भी तय होता है तो भी ये शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा मौजूदा जीएमपी के आधार पर डबल कर सकता है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक जीएमपी घट या बढ़ भी सकता है।
ये भी पढ़ें– IPO Listing Today: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems की धमाकेदार लिस्टिंग, चेक करें शेयर भाव
क्या होता है जीएमपी
जीएमपी का मतलब है ग्रे-मार्केट प्रीमियम। इससे ये संकेत मिलता है कि कोई शेयर ग्रे-मार्केट में कितने प्रीमियम पर चल रहा है। मगर ये केवल एक संकेतक है।
आईपीओ को मिल रहा अच्छा रेस्पॉन्स
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार को 2 बजे तक इसके आईपीओ को 6.03 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें– Popular Vehicles IPO: कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, यहां जानें- अन्य जरूरी डिटेल्स
कंपनी को 1,65,42,400 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं, जबकि इसके आईपीओ में 27,42,400 शेयरों की बिक्री की जाएगी।