All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Sainik School Fees: सैनिक स्कूल की फीस कितनी है? जानिए एडमिशन लिया तो कितने पैसे देने होंगे

Sainik School fees details: सैनिक स्कूल देश के टॉप स्कूलों की लिस्ट में गिने जाते हैं। खासकर जब बात देश के टॉप सरकारी स्कूल्स की आती है। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम होता है, जिसका नाम है AISSEE – ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम। ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराती है।

ये भी पढ़ें– JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2024 जल्द, सेशन 2 के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट; चेक करें सभी अपडेट्स

सैनिक स्कूल एडमिशन 2024 के लिए Sainik School Result 2024 आने वाला है। इससे पहले हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका बच्चा यहां दाखिला पा लेता है, तो आपको हर साल कितने पैसे देने होंगे। जान लीजिए सैनिक स्कूल की फीस के बारे में।

सैनिक स्कूल के बारे मेंदेश में सैनिक स्कूलों की कुल संख्या 33 है। इनका संचालन सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा किया जाता है। Sainik School Society भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है। सैनिक स्कूलों की फीस का निर्धारण भी इसी सोसायटी द्वारा किया जाता है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in है।

सैनिक स्कूल फीस स्ट्रक्चर

फीस टाइपजेनरल/EWSएससी/एसटी
ट्यूशन फीस96,63196,631
मिसलेनियस एंड क्लोदिंग10,00010,000
डायट चार्ज29,96829,968
पॉकेट मनी1,5001,500
इंसिडेंटल चार्ज1,5001,500
कॉशन मनी (रिफंडेबल)3,0001,500
टोटल1,42,5991,41,099

सोसायटी के नियम के अनुसार आप ये फीस दो भाग में भी भर सकते हैं। एडमिशन के समय करीब 1 लाख रुपये देने होंगे। उसके 6 महीने के अंदर बाकी की रकम भरी जा सकती है। ऊपर दिए गए टेबल में जो भी फीस बताई गई है, वह सालाना है। यानी इतने पैसे एक साल में लगेंगे।

यहां बताई गई फीस पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 की है। इस साल के लिए सैनिक स्कूल नया फीस स्ट्रक्चर जारी करेंगे। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें– Board Exam 2024: परीक्षाओं में नहीं बिगड़ेगी मेंटल और फिजिकल हेल्थ, बस स्टूडेंट्स गांठ बांध लें ये बातें

क्योंकि नियम के अनुसार हर साल सैनिक स्कूल ट्यूशन फीस में 10 फीसदी बढ़ोतरी की जाती है। यहां बताई गई रकम सैनिक स्कूल संबलपुर की है। वैसे, सभी Sainik Schools की फीस थोड़ी बहुत कम ज्यादा इसी के आसपास रहती है। इनमें ज्यादा अंतर नहीं आता।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top