All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JEE Main Paper 2 रिजल्ट 2024 जल्द, सेशन 2 के लिए बढ़ी रजिस्ट्रेशन डेट; चेक करें सभी अपडेट्स

JEE Main 2024 session 2 exam 4 से 15 अप्रैल तक होगा. JEE Main paper 2 इस साल 24 जनवरी को 2 शिफ्ट्स में लिया था.

जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जाम मेन सेशन 1 के पेपर 2 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किसी भी समय जारी किया जा सकता है. जारी होने के बाद रिजल्ट का लिंक jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. NTA ने JEE Main paper 2 इस साल 24 जनवरी को 2 शिफ्ट्स में लिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद JEE Main BArch, BPlan का scorecard डाउनलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंBoard Exam 2024: परीक्षाओं में नहीं बिगड़ेगी मेंटल और फिजिकल हेल्थ, बस स्टूडेंट्स गांठ बांध लें ये बातें

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

jeemain.nta.ac.in 2024
nta.ac.in 2024
ntaresults.nic.in

रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए ये डिटेल

Application Number
Date of Birth

रिजल्ट में क्या क्या होगी डिटेल

कैंडिडेट की डिटेल
NTA स्कोर
परसेंटाइल

24 जनवरी को हुए (JEE) Main 2024 paper 2 में 55,493 कैंडिडेट्स बैठे थे. ओवरऑल अटेंडेंस 75% आंकी गई थी. JEE Main paper 2 result 2024 का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स application number, date of birth, password तैयार रखें.

ये भी पढ़ें:–SEBI ने दिया Mutual Fund हाउसों को दी सलाह, स्मॉलकैप और मिडकैप योजनाओं में बढ़नी चाहिए निवेशकों की सुरक्षा

JEE Mains paper 2 exam 2024 के लिए कैटेगिरी वाइज एक्सपेक्टेड कटऑफ

General- 85
EWS- 75
OBC NCL- 72
SC- 55
ST- 40

रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई

JEE Main 2024 session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है. पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 मार्च थी, अब 4 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सेशन 2 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स फॉर्म भरने में किसी तरह का एरर पाते हैं तो 011- 40759000 पर कॉन्टेक्ट या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल लिख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक इन दो वेबसाइट्स पर है-

jeemain.nta.ac.in
jeemain.ntaonline.in

ये भी पढ़ें:–‘राम जी की बहार है…GDP ग्रोथ 8.4 के पार…’ फ‍िर से ट्रोलर्स के न‍िशाने पर रघुराम राजन

करेक्शन विंडो और एग्जाम डेट

JEE Main session 2 के लिए करेक्शन विंडो 6 और 7 मार्च को रात 11:50 तक खुली रहेगी. JEE Main 2024 session 2 exam 4 से 15 अप्रैल तक होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top