All for Joomla All for Webmasters
टेक

YouTube का नया टेंशन, अब Smart TV के लिए ऐप ला रहे Musk, देख पाएंगे लंबे वीडियो

Elon Musk अब YouTube को टक्कर देने की तैयारी में है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मस्क जल्द एक ऐसा ऐप ला रहे हैं, जिससे आप Smart TV पर आप लंबे वीडियो देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:– Jio के इस प्लान में मिलता है रोज 3GB डेटा, फ्री Netflix और 84 दिन की वैलिडिटी भी

फॉर्च्यून ने सोशल मीडिया कंपनी में काम करने वाले एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि एलन मस्क की एक्स ने अगले हफ्ते अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टेलीविजन के लिए एक टेलीविजन ऐप लॉन्च करने की योजना बनाई है।

सूत्र ने कहा, मस्क का लक्ष्य यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर लंबे वीडियो देखने के लिए प्रोत्साहित करना है और वह यूट्यूब के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं। सूत्र ने कहा, नया ऐप यूट्यूब के टेलीविजन ऐप के समान दिखता है।

खुद मस्क ने किया कंफर्म

दरअसल, DogeDesigner नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा “आप जल्द ही अपने पसंदीदा X लॉन्ग फॉर्म वीडियो को सीधे अपने स्मार्ट टीवी पर देख पाएंगे।” जिसके जवाब में मस्क ने कमिंग सून लिखा है। जिससे कंफर्म होता है कि फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है।

फॉर्च्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मस्क, लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल और सोशल मीडिया फोरम रेडिट समेत कुछ अन्य सर्विसेस के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:–  YouTube पर 1 मिलियन व्यूज पर कितनी होती है कमाई, आज ही जान लें वीडियो का गणित

एक्स बन जाए “एवरीथिंग ऐप

मस्क चाहते हैं कि एक्स प्लेटफॉर्म एक “एवरीथिंग ऐप” बन जाए। स्मार्ट टीवी के अलावा, सोशल मीडिया नेटवर्क वीडियो गेम, पॉडकास्ट और लॉन्ग-फॉर्म वाइटिंग जैसे फीचर्स के लिए भी काम रहा है। “वीडियो-फर्स्ट प्लेटफॉर्म” बनने के प्रयास में, एक्स पूर्व फॉक्स कमेंटेटर टकर कार्लसन और पूर्व सीएनएन एंकर डॉन लेमन जैसे लोगों के साथ साझेदारी कर रहा है।

प्लेटफॉर्म, जो 2022 में मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद से विवादों के बीच विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, ने पिछले महीने कहा था कि यह विज्ञापनदाताओं को कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के बगल में वीडियो विज्ञापन चलाने में सक्षम करेगा।

ये भी पढ़ें:–  WhatsApp पर आया नया फीचर, अब तस्वीर को कर सकेंगे स्टीकर में कन्वर्ट; वो भी आसानी से

DogeDesigner का ट्वीट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top