All for Joomla All for Webmasters
टेक

Youtube क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का शानदार मौका, आ रहा है NFT फीचर- CEO ने ब्लॉग में कही ये बात

YouTube

Youtube Shorts Earning: यूट्यूब अपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रहा है. Youtube Shorts को 2 साल के अंदर-अंदर 5 ट्रिलियन तक व्यूज़ इक्टठे करने की उपलब्धि हासिल हुई है.

Youtube Shorts Earning: यूट्यूब (Youtube) अपने क्रिएटर्स के लिए जल्द ही कमाई का एक और शानदार मौका लेकर आ रहा है. जल्द ही प्लेटफॉर्म पर NFT जुड़ सकता है. इस बात की जानकारी कंपनी के CEO Susan Wojcicki ने दी है. उन्होंने वीडियो कम्युनिटी के लिए एक लेटर पब्लिश किया है. अगर आप भी शॉर्ट वीडियो बनाने का शौक रखते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. यूट्यूब अपने शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रहा है. Youtube Shorts को 2 साल के अंदर-अंदर 5 ट्रिलियन तक व्यूज़ इक्टठे करने की उपलब्धि हासिल हुई है. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा कमा सकते हें.

अधिक क्रिएटर्स जोड़ने की कोशिश 

Wojcicki के मुताबिक, कंपनी ने अपने Youtube Shorts फर 5 ट्रिलियन का मार्क क्रॉस कर लिया है. इसी परफॉर्मेंस को देख कंपनी ने ये फैसला लिया है. यूट्यूब शॉर्ट्स का सीधा मुकाबला Tiktok और Instagram ले है. बता दें कंपनी ने अपने यूट्यूब शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म के लिए करीब 748.71 करोड़ रुपये का फंड 2021-2022 के लिए जुटाया है. इस फंड से ही कंपनी अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करेगी. ऐसे में कोई भी क्रिएटर इस फंड का हिस्सा बनकर पैसे कमा सकते हैं. जानते हैं कंपनी की NFT को लेकर क्या प्लानिंग है. 

दरअसल यूट्यूब मंथली शॉर्ट्स क्रिएटर्स से कॉन्टैक्ट कर रहा है. लेकिन उन्ही क्रिएटर्स के साथ, जिनके कंटेंट पर अच्छे व्यूज आते हैं और उनके चैनल पर ज्यादा इंगेजमेंट है. यूट्यूब CEO ने NFT में लेटर लिख कर जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि, ‘Web3 में जो हो रहा है, वह प्रेरणा का स्रोत है. Wojcicki ने बताया, ‘हम हमेशा YouTube इकोसिस्टम को एक्सपैंड करने पर फोकस करते हैं, जिससे क्रिएटर्स को NFT जैसी चीजों सहित उभरती टेक्नोलॉजी का फायदा मिले.’ 

इन शर्तों को किया जाएगा पूरा 

पैसे कमाने से पहले आपको कुछ शर्तें मान लेनी चाहिए. यूट्यूब की पॉलिसी के मुताबिक, क्रिएटर्स की उम्र अगर 13 से 18 साल के बीच है, तो उन्हें पैरेंट्स या फिर गार्जियन का एक्सेप्ट टर्म्स लेना जरूरी है. इसके बाद क्रिएटर्स को चैनल से AdSense Account को भी लिंक करना पड़ेगा. साथ ही आपको 180 दिनों के अंदर कम से कम एक शॉर्ट वीडियो को अपलोड करना ही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top