All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SSY Scheme: बेटी के लिए करें बस ये एक काम… खाते में आ जाएंगे 70 लाख रुपये, बोलेगी- ‘थैंक्यू पापा…’

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत (Savings) करता है, इनमें से कोई रिटायरमेंट के लिए, तो कोई अपने बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी के लिए इस बचत को ऐसी जगह निवेश (Invest) करना चाहता है.

ये भी पढ़ें:– SBI की इस शानदार स्कीम में निवेश की खत्म हो रही डेडलाइन…बचे हैं केवल इतने दिन

जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही इस पर रिटर्न भी शानदार मिले. केंद्र सरकार द्वारा हर उम्र और वर्ग के लिए कई शानदार योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इनमें से एक खास योजना खासतौर पर बेटियों के लिए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की, जो बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों की टेंशन को खत्म कर सकती है. इसमें 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिल रहा है. 

SSY स्कीम पर मिल रहा 8.2% ब्याज 

बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिहाज से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) खासी पॉपुलर है और इसका कारण है स्कीम में मिलने वाला ब्याज. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का धांसू ब्याज दिया जा रहा है. सरकारी योजनाओं की ब्याज दरों को हर तीन महीने में संशोधित किया जाता है. हालांकि, शुक्रवार को सरकार ने इनकी दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है. यानी सुकन्या समृद्धि स्कीम पर भी फिलहाल 8.2 फीसदी ब्याज दर स्थिर है. Sukanya Samridhi Yojna एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो आपकी बेटी को लखपति बना देती है. 

बेटी को ऐसे मिलेंगे 6900000 रुपये 

सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेशन पर नजर डालें तो एक कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप 5 साल की उम्र में बेटी के नाम से SSY Account ओपन कराने हैं और इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो फिर बेटी के 21 साल की होने पर उसके हाथ में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम होगी. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि स्कीम के तहत तय की गई अधिकतम निवेश राशि या डेढ़ लाख रुपये आपको 15 साल कर जमा करना होगा. इस हिसाब से आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम 22,50,000 रुपये होगी. अब इस पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज देखें, तो इस अवधि में ये 46,77,578 रुपये होगा. इस हिसाब से बेटी के 21 साल का होने पर उसे कुल 69,27,578 रुपये मिलेंगे. 

2015 में शुरुआत, Tax छूट का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से साल 2015 में इस स्कीम को लॉन्च किया था. इस स्कीम में महज 250 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. योजना की खास बात ये भी है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना है, अकाउंट ओपन कराने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा करने हैं. इस सरकारी स्कीम में ब्याज तो शानदार मिलता ही है, बल्कि आयकर (Income Tax) की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट का लाभ भी मिलता है.

ये भी पढ़ें:– Home Loan लेने के बाद उसे नहीं चुका पाए तो बैंक क्‍या करता है? कब कर्जदार कहलाता है डिफॉल्‍टर?

कौन खोल सकता है ये अकाउंट?

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करने के लिए भारतीय निवासी और बालिका के माता-प‍िता या कानूनी अभिभावक होना आवश्यक है. 10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. आप बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की आयु तक एसएसवाई अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं अगर जुड़वा बेटियां हैं तो तीन के लिए एसएसवाई अकाउंट खोला जा सकता है.

मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसे

SSY Scheme का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है. यानी पूरी रकम इस अवधि के बाद ही निकाली जा सकती है, लेकिन लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए इस खाते से पहले भी राशि निकाली जा सकती है. शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा बैलेंस का 50 फीसदी ही निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बेटी की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे. पैसा किस्त या एकमुश्त भी ले सकते हैं, लेकिन साल में एक बार ही मिलेगा और पांच साल तक आप किस्तों में पैसा निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– Joint Home Loan : ज्यादा कर्ज, कम ब्याज और भारी टैक्स छूट, जानिए पत्नी के साथ ज्वाइंट होम लोन लेने के सभी फायदे

बेटी की शादी के लिए अगर पैसे निकालने हों, तो अकाउंट में जमा कुल राशि के 50 फीसदी हिस्से की ही निकासी की जा सकती है. शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे की निकासी की जा सकती है. लेकिन पूरा पैसा बेटी की उम्र 21 साल पूरी होने के बाद ही मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top