All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

न पढ़ीं लिखीं, न गांव से निकलीं बाहर, फिर रिटायरमेंट की उम्र में बनीं रैपर, अब कूल डूड बनी घूमती हैं दादियां!

Rapper

कुछ 7-8 बुजुर्ग महिलाएं, जिनकी उम्र 70-80 साल होगी, वो अपना एक रैप ग्रुप चला रही है. वो किसी कूल रैप आर्टिस्ट की तरह कपड़े पहनकर लोगों के बीच अपना हुनर दिखाती हैं और लोग उन्हें पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें– सऊदी अरब में अब मस्जिदों के अंदर नहीं होगा इफ्तार, प्रिंस सलमान ने लगाया प्रतिबंध

आमतौर पर माना जाता है कि लोग अपना करियर युवावस्था में बनाते हैं. उन्हें जो भी करना होता है, वो इस उम्र में कर लेते हैं क्योंकि उनके अंदर क्षमताओं की भी कमी नहीं रहती है और संसाधनों की भी. हालांकि कुछ लोग होते हैं, जिनके लिए उम्र सिर्फ संख्या मात्र होती है. वो पक्की उम्र में भी अपने सपने पूरे करते हैं और कुछ ऐसा कर दिखाते हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाए.

जिस उम्र में लोग अपने जीवन के आखिरी दिन गिनने लगते हैं, उस उम्र में दक्षिण कोरिया की रहने वाली कुछ महिलाओं ने अपना करियर बनाया है. आपको इनकी सक्सेस स्टोरी ज़रूर जाननी चाहिए. जब तक ये युवा थीं, तब तक ये गांव में ही रहीं. इन्हें बेसिक शिक्षा भी नहीं मिली थी और ये कोरिया में लिखी-पढ़ी जाने वाली Hangul लिपि को भी नहीं जानती थीं. फिर उन्होंने जो किया, उससे ये इंटरनेशनल सुर्खियां बटोर रही हैं.

ये भी पढ़ें– Attack on Houthis: US-ब्रिटेन ने 6 देशों के समर्थन से हूती विद्रोहियों के खिलाफ की स्ट्राइक, 18 ठिकानों को किया तबाह

पक्की उम्र में पूरे कर रही हैं सपने
नॉर्थ जियोंगसैंग प्रांत की रहने वाली 7-8 दादियों की ये कहानी है. इनकी उम्र करीब 70-80 साल है. इन महिलाओं ने बचपन में जो चीज़ें नहीं सीखीं, वो पक्की उम्र में सीखकर जमाने के साथ कदम मिलाकर चल रही हैं. साल 2016 में दक्षिण कोरिया की लिपि पढ़ने के बाद उन्होंने रैप भी करना सीख लिया. अब बैगी ड्रेस पहनकर वो परफॉर्मेंस देती हैं और लोग उनके इस ग्रुप को पहचानने भी लगे हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

विदेशों में भी बटोर रही हैं सुर्खियां
दिलचस्प ये है कि इस ग्रुप की लीडर 81 साल की महिला हैं और इन सबके रैप वीडियो इंटरनेट पर खासी लोकप्रियता बटोर रहे हैं. इनके ग्रुप का नाम सुनी एंड द सेवन प्रिंसेसेज़ है. उनके गानों में ग्रामीण ज़िंदगी और कृषि से जुड़ी हुई बातें होती हैं. उन्होंने पहले स्कूल प्ले में परफॉर्म किया. उनके कूल डूड स्टाइल कपड़े और मज़ेदार तरीके को लोग पसंद करते हैं. उन्हें टीवी शोज़ में भी इनवाइट किया जाता है. दादियों के इस ग्रुप का कहना है कि वो इसकी वजह से खुद को ज्यादा यंग महसूस करती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top