Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today: आज यानी 11 मार्च 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Rail Vikas Nigam, Mahindra & Mahindra, Torrent Power, GAIL (India), PNC Infratech, Indian Bank, Signature Global, Tata Technology, Vodafone Idea, SJVN, Adani Enterprises, Bharti Airtel, LIC Housing Finance, LTIMindtree, KPI Green Energy जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO का प्राइस बैंड तय, जानें- क्या चल रहा है GMP?
Rail Vikas Nigam
सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से 1298.2 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है. यह लेटर ऑफ अवार्ड संशोधित सुधार आधारित और रिजल्ट्स लिंक्ड, डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (लॉस रिडक्शन वर्क) के तहत हिमाचल प्रदेश के दक्षिण और उत्तरी क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए मिला है.
Mahindra & Mahindra
प्रमोटर ग्रुप एंटिटी प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में 93 लाख इक्विटी शेयर (0.7 फीसदी के बराबर) खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1912.04 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं, जिनकी कीमत 1778.2 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें– क्या फिर Tata Group मचाएगा IPO मार्केट में धमाल? खबर आते ही शेयर बनने लगे रॉकेट
Torrent Power
गुजरात स्थित बिजली कंपनी को महाराष्ट्र के नासिक में 3.10 रुपये प्रति किलोवाट टैरिफ दर के साथ 306 मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर पीवी परियोजनाओं की स्थापना के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है. परियोजना की लागत 1540 करोड़ रुपये है.
GAIL (India)
गैस वितरण कंपनी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और शेल एनर्जी इंडिया (SEI) ने ईथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन के आयात के अवसरों का पता लगाने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
PNC Infratech
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 1,174 करोड़ रुपये की बोली परियोजना के लिए एमपी रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआरडीसी) के साथ एचएएम (हाइब्रिड एन्युइटी मोड) परियोजना के लिए रियायत समझौते के निष्पादन की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें– 16 साल में 20 बार डिविडेंट, 980% रिटर्न, अडानी ग्रुप के इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं 7 ब्रोकरेज
Indian Bank
केंद्र सरकार ने ब्रजेश कुमार सिंह को सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. सिंह इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. इलाहाबाद कृषि संस्थान से कृषि स्नातक सिंह के पास बैंकिंग क्षेत्र में 28 साल से अधिक का अनुभव है.
Tata Technology
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) ने तेलंगाना के 65 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ‘उन्नत तकनीकी कौशल प्रशिक्षण केंद्र’ (कौशल केंद्र) स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत टीटीएल सरकारी आईटीआई को उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में विकसित करेगी. टाटा ग्रुप की कंपनी कौशल विकास के लिए 9 दीर्घकालिक और 23 अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के साथ ही अन्य पाठ्यक्रम भी संचालित करेगी.