All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

16 साल में 20 बार डिविडेंट, 980% रिटर्न, अडानी ग्रुप के इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं 7 ब्रोकरेज

Adani ports Share- बड़ी ऑर्डर बुक और शानदार कमाई के दम पर अडानी पोर्ट्स के शेयर में अब भी तेजी देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स को लेकर 7 ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश है.

नई दिल्‍ली. अडानी ग्रुप के कई शेयरों ने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है. लॉन्‍ग टर्म में मोटा मुनाफा देने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Share) के स्‍टॉक का नाम भी शामिल है. खास बात यह है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद जब अडानी ग्रुप बाकी शेयरों में तो तेज गिरावट आई थी, लेकिन अडानी पोर्ट्स का शेयर इस झटके को आसानी से सह गया और इसमें ज्‍यादा गिरावट नहीं आई. शेयर ने 2008 की मंदी के बाद से 980% से अधिक रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इसके साथ ही डिविडेंड देने के मामले में भी शेयर आगे रहा है और अब तक 20 बार डिविडेंट दिया है. अडानी पोर्ट्स शेयर एक बार स्प्लिट भी हुआ है. 23 सितंबर, 2010 को यह 1:5 के अनुपात में 10 रुपये से 2 रुपये में विभाजित हो गया था.

ये भी पढ़ें – क्या फिर Tata Group मचाएगा IPO मार्केट में धमाल? खबर आते ही शेयर बनने लगे रॉकेट

बड़ी ऑर्डर बुक और शानदार कमाई के दम पर अडानी पोर्ट्स के शेयर में अब भी तेजी देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स को लेकर 7 ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश है. ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल, एचएसबीसी, मॉर्गन स्टेनली, सीएलएसए और जेएम फाइनेंशिनेंयल का उम्‍मीद है कि आने वाले समय में अडानी पोर्ट्स का शेयर निवेशकों को खूब कमाई कराएगा. अदाणी पोर्ट्स अधिकत टार्गेट प्राइस 1,500 रुपये दिया गया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल अदाणी पोर्ट पर BUY रेटिंग बनाए हुए है और इस पर 1,470 रुपये (Adani Ports Share Target Price) का टारगेट दिया गया है.

ये भी पढ़ें – केपी ग्रीन इंजीनियरिंग IPO का प्राइस बैंड तय, जानें- क्या चल रहा है GMP?

अब भी तेजी बरकरार
अडानी पोर्ट्स के शेयर में अब भी तेजी बरकरार है. पिछले कारोबारी सत्र में एनएसई पर यह शेयर तेजी के साथ 1,329.55 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में यह शेयर 6.42 फीसदी चढ चुका है. वहीं, पिछले छह महीनों में अडानी पोर्ट्स शेयर ने निवेशकों को 50 फीसदी मुनाफा दिया है.

एक साल में इस शेयर की कीमत 90 फीसदी चढ चुका है. वहीं, पांच साल में अडानी ग्रुप के इस शेयर ने निवेशको को 262 फीसदी रिटर्न दिया है. एनएसई पर 52 वीक हाई 1356.55 रुपये है और इसका एनएसई पर 52 वीक लो 571.55 रुपये है.

ये भी पढ़ें – इस IPO के निवेशकों का पैसा पहले दिन डेढ़ गुना हुआ, 137 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top