मुंबई के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
केंद्र की मोदी सरकार स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े बड़े अभियान चलाती है. पीएम खुद भी लोगों से फिट रहने की अपील करते हैं. योगा करने को कहते हैं. फिट इंडिया’ के तहत लोगों को काफी जागरूक किया गया है. अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप में अयोध्या में स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बड़ा अस्पताल बनाने की घोषणा की है. इसी क्रम में Hopemirror Foundation के साथ अपोलो हॉस्पिटल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. ख़ास बात ये रही कि होपमिरर और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे ग्रुप ने शहरी क्षेत्र में नहीं बल्कि मुंबई के ग्रामीण इलाके धानसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें– Rishabh Pant की ओर से खुशखबरी! BCCI ने कहा- फिट है विकेटकीपर बल्लेबाज, IPL के लिए तैयार
कोरोना काल के दौरान भी की मदद
अभियान के तहत कई गांवों के लोगों को एकत्रित किया गया. उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कई बातें बताई गईं. इसके साथ ही 150 से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया. एक दर्जन से अधिक बीमारियों के चेकअप किये गए. होपमिरर फाउंडेशन के संस्थापक रमझान शेख ने बताया कि जिंदगियों में सकारात्मक और स्वस्थ बदलाव के लिए ये आयोजन किये जा रहे हैं. मकसद लोगों की ख़ुशी और हेल्थ से जुड़ा है. बता दें कि ये वही फाउंडेशन है जो कोरोना काल के दौरान ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए चर्चा में रही थी. केंद्र सरकार के मंत्री भी ऐसे कार्यक्रमों की तारीफ कर चुके हैं. रमझान शेख ने कहा कि अपोलो जैसे संस्थान के साथ मिलकर गांवों में स्वास्थ्य के मुद्दों की बात ग्रामीणों से करना अपने आप में अहम है. ऐसे ही छोटे बड़े कदमों से भारत स्वस्थ बनेगा.
ये भी पढ़ें– Vande Bharat: आज वंदे भारत की पूरी होगी हाफ सेंचुरी… पीएम मोदी 10 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, चेक करें रूट्स
कौन हैं रमझान शेख?
Hopemirror Foundation द्वारा धानसर गांव में निःशुल्क चिकित्सा जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जो संस्थापक के मूल गांव में किआ गया था. Ramzan Shaikh, एक भारतीय उद्यमी है, जिनका जन्म 23 मार्च 1992 को हुआ था. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 15 जून, 2020 को, रमझान शेख ने वंचितों और जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ होपेमिरर फाउंडेशन की स्थापना की. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अपोलो हॉस्पिटल, नवी मुंबई के सहयोग से होपमिरर टीम द्वारा किया गया था. स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने और विभिन्न बीमारियों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार का विस्तार करने के लिए धानसर गांव के ग्रामीणों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. लोगों की स्वास्थ्य स्थिति की जांच करने और स्वास्थ्य प्रबंधन पर सलाह देने के लिए कार्यकारी स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें– Paytm Payments Banks Deadline: 15 मार्च के बाद कौन सी सर्विस चलेगी और कौन सी नहीं
150 से अधिक लोगों ने कराई जांच
कुल मिलाकर, 150 से अधिक लोगों ने शिविर में भाग लिया और स्वास्थ्य जांच कराई. स्वास्थ्य जांच शिविर में बीएमआई, बीसीए (शरीर संरचना विश्लेषण), रक्तचाप , यादृच्छिक रक्त शर्करा, ईसीजी, अस्थि घनत्व, आंखों की जांच, आदि जांच शामिल थे. स्वास्थ्य जांच पहल के लिए ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया समुदाय के भीतर स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है, और यह ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए चल रहे प्रयासों के महत्व को रेखांकित करती है. होपमिरर फाउंडेशन के संस्थापक रमझान शेख ने कहा, ‘स्वास्थ्य जांच शिविर सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य देखभाल संबंधी असमानताओं को कम करने और व्यक्तियों को उनकी भलाई की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मैं अपोलो हॉस्पिटल टीम के साथ-साथ हमारी टीम होपमिरर फाउंडेशन के समर्थन और इस स्वास्थ्य शिविर के लिए उनके प्रयास को देख कर मैं उनका आभारी हूं.’