सोमवार (11 मार्च) की रात मध्य प्रदेश के रायसेन में एक ट्रॉली सड़क परअनियंत्रित हो गई जिसके चलते , सड़क की दूसरी तरफ बारात से ये ट्रॉली जा टकराई जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए, घायलों को मौके पर अस्पताल में ले जाया गया.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सोमवार (11 मार्च) देर रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसके चलते शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात ट्रक की अनियंत्रित ट्रॉली बारात में जा टकराई जिसके चलते 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 10 लोग घायल हो गए.
घटना के बाद चारों ओर चीख पुकारे मच गई. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दूल्हे का भाई, बारात में लाईट लेकर चलने वाले लोग, और घोड़ी संभावले वाला शामिल है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को नर्मदापुरम जिले के ग्राम आंचलाखेड़ा से पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार के घर बारात आ रही थी. जिसके बाद करीब 9 बजे भोपाल की ओर जाने वाला तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर बारातियों पर चढ़ गया
ये भी पढ़ें– Income Tax Alert: नहीं भरा है टैक्स, तो 15 मार्च से पहले करें टैक्स का पूरा भुगतान, घर बैठे ऐसे करें फाइल
रात करीब साढ़े नौ बजे आयोजन के लिए बरात लग रही थी। तभी भोपाल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बारातियों पर चढ़ गया. जिसके बाद कई लोग ट्रक के चपेट में आ गए. हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया वहीं ट्रक चालक फरार हो गया.
खबर को अभी आगे बढ़ाया जा रहा है, अधिक जानकारी का इंतजार है…