All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में खुलेगा अपोलो का हॉस्पिटल, ग्रुप ने कहा- अत्याधुनिक अस्पताल बनाएंगे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में अपोलो ग्रुप अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित करेगा.

अयोध्या (यूपी): अस्पताल चलाने वाले अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने अयोध्या में अस्पताल बनाने को लेकर बड़ी घोषणा की है. अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में अत्याधुनिक आपातकालीन चिकित्सा केंद्र शुरू करने की घोषणा की है. अपोलो हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने एक बयान में कहा कि केंद्र में बेहतर चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी. इनमें बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा से लेकर दिल के दौरे (हार्ट अटैक) और मस्तिष्क पक्षाघात (स्ट्रोक) सहित चिकित्सकीय आपातकालीन सेवाओं तक की सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंUP Board Exam 2024: 10वीं-12वीं के पेपर खत्म, 16 मार्च से चेक होंगी कॉपियां, छूटे हुए स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल 13-14 मार्च को

उन्होंने बताया कि केंद्र में वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए 24×7 ‘क्रिटिकल केयर सपोर्ट’ और ‘आईसीयू बैकअप’ भी मिलेगा. अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. बयान के मुताबिक, श्रीराम लला के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं बिल्कुल मुफ्त होंगी.

आपातकालीन चिकित्सा केंद्र का निर्माण लगभग 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा. अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ द्वारा संचालित इस केंद्र की सेवाएं हमारे समर्पण का प्रमाण हैं. अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति यह पहल अपोलो हॉस्पिटल्स की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है.

ये भी पढ़ें– Electoral Bonds Case: इलेक्टोरल बॉन्ड पर SBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, कल तक देने होगी जानकारी

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश की कई बड़ी कम्पनियाँ यहाँ निर्माण करना चाह रही हैं. कई घोषणा कर चुकी हैं जबकि कई कंपनियां अयोध्या में स्थापित होने की योजना बना रही हैं. कई बड़े होटल भी अयोध्या में खुलने जा रहे हैं. कुछ ही समय में अयोध्या पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आ रहा है. अयोध्या में अपोलो का अस्पताल खुलना इस क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top