Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ITC, Aurobindo Pharma, Kotak Bank, Kfin Technologies, Vedanta, Dr Reddy’s, Jupiter Wagons, Lemon Tree Hotels, Macrotech Developers, Indiabulls Housing Finance, Glenmark Pharmaceuticals, JG Chemicals, SRF जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– इस आईपीओ पर टूट पड़े थे लोग, भर-भरकर लगाया था पैसा, लिस्टिंग पर हुआ तगड़ा नुकसान, दिन में दिख गए तारे
ITC
ब्रिटेन की मल्टीनेशनल कंपनी बीएटी पीएलसी ने कहा कि वह थोक सौदे के जरिये संस्थागत निवेशकों को भारत की आईटीसी लिमिटेड की 3.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. आईटीसी में सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी (बीएटी) ने बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड (टीएमआई) आईटीसी लिमिटेड (आईटीसी) में संस्थागत निवेशकों को 43,68,51,457 साधारण शेयर बेचने का इरादा रखती है.
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी यूजिया फार्मा स्पेशलिटीज ने यूनिट III में निर्मित एसेप्टिक उत्पादों का वितरण शुरू कर दिया है, जिसे अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. यूजिया को अगले सप्ताह से फेजवाइज तरीके से उक्त सुविधा की एसेप्टिक लाइनों से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने और 15 अप्रैल, 2024 तक सभी लाइनों को फिर से शुरू करने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– गुरुवार को खुलेगा ₹300 करोड़ की वैल्यू वाला आईपीओ; निवेश के लिए कंपनी ने बता दिया प्राइस बैंड
Kotak Bank, Kfin Technologies
कोटक महिंद्रा बैंक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये केफिन टेक्नोलॉजीज में 2 फीसदी हिस्सेदारी 208 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक ने 34,70,000 शेयर बेचे, जो कि केफिन टेक्नोलॉजीज में 2.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों को औसतन 600.28 रुपये की कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 208.29 करोड़ रुपये बैठता है. केफिन टेक्नोलॉजीज में कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी 9.80 फीसदी हिस्सेदारी (दिसंबर, 2023 तक) से घटकर 7.77 फीसदी रह गई है.
Vedanta
सेबी ने अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड (पूर्व में केयर्न इंडिया लिमिटेड) को डिविडेंड पेमेंट में देरी पर ब्याज के साथ 77.62 करोड़ रुपये केयर्न एनर्जी को 45 दिन के भीतर देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सेबी ने वेदांता लिमिटेड के समूचे निदेशक मंडल को कैपिटल मार्केट से कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया.
ये भी पढ़ें– IPO This Week: इस हफ्ते मार्केट में आएंगे 8 नए IPO, सब्सक्राइब करने से पहले जानें सभी जरूरी बातें
Dr Reddy’s
प्रमुख दवा विनिर्माता डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा कि उसे इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) का गलत तरीके से लाभ लेने के लिए जीएसटी प्राधिकरण से जुर्माने के साथ कुल 74.22 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग मिली है. कंपनी ने कहा कि उसे हैदराबाद जीएसटी आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त केंद्रीय कर आयुक्त से ब्याज और जुर्माना सहित मांग की मांग का एक आदेश मिला है.
Jupiter Wagons
परिवहन से जुड़े समाधान उपलब्ध कराने वाली जुपिटर वैगन्स लि. को मालगाड़ियों के 2,237 डिब्बों के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए 957 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये मालगाड़ी के डिब्बे (बीओएसएम वैगन) विशेष रूप से कोयला और लौह अयस्क जैसे थोक माल के परिवहन के लिए डिजाइन किये गये हैं. इस अनुबंध ने कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत किया. कंपनी के पास ऑर्डर 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं.