All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस आईपीओ पर टूट पड़े थे लोग, भर-भरकर लगाया था पैसा, लिस्टिंग पर हुआ तगड़ा नुकसान, दिन में दिख गए तारे

ipo (1)

आरके स्वामी लिमिटेड के शेयर 288 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुए.

नई दिल्ली. आईपीओ से हमेशा निवेशकों को बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद रहती है लेकिन कुछ शेयर अक्सर लिस्टिंग पर निराश कर देते हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. आरके स्वामी लिमिटेड के शेयर 288 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर एनएसई पर 13.19 प्रतिशत टूटकर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 12.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 252 रुपये पर सूचीबद्ध हुए.

ये भी पढ़ेंStocks in News: आज Adani Green, ITC, INDIGO, PFC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

शुरुआती कारोबार में शेयर कीमत के आधार पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,420.93 करोड़ रुपये रहा. आरके स्वामी के 423.56 करोड़ रुपये के आईपीओ को 25.78 गुना सब्सक्रपिशन मिला था. आरके स्वामी लिमिटेड क्रिएटिव सेक्टर, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और बाजार रिसर्च के लिए सर्विस देती है.

ये भी पढ़ेंगुरुवार को खुलेगा ₹300 करोड़ की वैल्यू वाला आईपीओ; निवेश के लिए कंपनी ने बता दिया प्राइस बैंड

लिस्टिंग के बाद रिकवरी
आर के स्वामी के शेयरों ने एनएसई पर 250 रुपये के भाव पर लिस्ट होने के बाद 243 रुपये का लो और 284 रुपये का हाई बनाया. फिलहाल, शेयर 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद 261 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं.

आर के स्वामी का 423 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 मार्च तक खुला था. खास बात है कि इस इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. यह आईपीओ 25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

ये भी पढ़ेंIPO This Week: इस हफ्ते मार्केट में आएंगे 8 नए IPO, सब्सक्राइब करने से पहले जानें सभी जरूरी बातें

आर के स्वामी इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, कस्मटर डेटा एनालिसिस और मार्केट रिसर्च के कारोबार से जुड़ी कंपनी है. इस कंपनी के पास कई ग्राहक हैं इनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, हिमालय वेलनेस, हॉकिंस कूकर, ओएनजीसी और रॉयल एनफील्ड जैसी नामी कंपनिया शुमार हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए शेयर में पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top