All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लक्षद्वीप में टेंट हाउस लगाएगी यह कंपनी, ऑर्डर मिलते ही शेयर खरीदने की मची लूट

Praveg share price: पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे और मालदीव विवाद की वजह से केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप चर्चा के केंद्र में है। लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें– Chatha Foods IPO: 19 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा छठा फूड्स का IPO, जानें- क्या है प्राइस बैंड व अन्य डिटेल्स?

इसका फायदा प्रावेग लिमिटेड को हुआ है। इस कंपनी को लक्षद्वीप में बड़े ऑर्डर मिले हैं। इस घोषणा के बाद गुरुवार को प्रवेग लिमिटेड के शेयरों में 10% की बढ़ोतरी हुई।

क्या है डिटेल

प्रावेग लिमिटेड द्वारा लक्षद्वीप के बंगाराम और थिन्नकारा द्वीप समूह में 350 टेंटों के संचालन और मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा- लक्षद्वीप के पर्यटन विभाग ने बंगाराम और थिन्नकारा द्वीप समूह में टेंट रिसॉर्ट्स के विकास, संचालन, मेंटेनेंस और प्रबंधन के लिए 2 ऑर्डर दिए हैं। प्रावेग लिमिटेड बंगाराम द्वीप पर कम से कम 150 टेंट और थिन्नकारा में 200 टेंट का विकास, संचालन, मेंटेनेंस और प्रबंधन करेगी।

ये भी पढ़ें– चंद घंटों में 90,000 करोड़ साफ! बाजार की गिरावट में हिल गया अदानी ग्रुप, सभी शेयर औंधे मुंह गिरे

इसके अलावा कंपनी को स्कूबा डाइविंग, डेस्टिनेशन वेडिंग, कॉर्पोरेट फंक्शन, प्राइवेट इवेंट, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्ले एरिया और कॉफी शॉप जैसी अन्य व्यावसायिक सुविधाओं का भी ध्यान रखना होगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि दोनों स्थानों के लिए ऑर्डर के निष्पादन की समय अवधि पांच वर्ष निर्धारित की गई है, जिसे बाद में दो साल से अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है।

क्या कहा कंपनी ने: प्रावेग लिमिटेड ने कहा- यह बेहद गर्व की बात है कि हम अपने पर्यावरण-अनुकूल और शानदार हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशन के माध्यम से बंगाराम और थिन्नकारा द्वीपों की सुंदरता और पहुंच को बढ़ाने के लिए फोकस पर हैं। कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि विष्णु पटेल ने कहा कि हम टेंट सिटी परियोजना के माध्यम से अपने मेहमानों को शानदार अनुभव देने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Paytm, Wipro, Ashok Leyland, NTPC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

शेयर का हाल

बीएसई पर प्रावेग लिमिटेड के शेयर 9.08% बढ़कर ₹928.9 पर बंद हुए। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 10 फीसदी चढ़कर 936.70 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 1300 रुपये है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top