All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Paytm, Wipro, Ashok Leyland, NTPC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: आज यानी 15 मार्च 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, Wipro, Ashok Leyland, NALCO, NTPC, Larsen & Toubro, Kalpataru Projects, Tata Consumer Products, Crompton Greaves Consumer Electricals, Biocon, RailTel Corporation of India, PTC India Financial Services, Gopal Snacks, NCC, Gujarat Fluorochemicals जैसे शेयर शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें– Sanjiv Bhasin recommendations: अगले 6 महीनों में पैसे बनाएंगे ये 5 PSU स्टॉक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Paytm

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने पेमेंट प्‍लेटफॉर्म पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को मल्‍टी-बैंक मॉडल के तहत यूपीआई प्रणाली में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की मंजूरी दे दी है. एनपीसीआई ने कहा कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्‍टम प्रोवाइडर (पीएसपी) बैंकों के रूप में काम करेंगे. यस बैंक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) से जुड़े मौजूदा एवं नए यूपीआई कारोबारियों के लिए व्यापारी अधिग्रहण बैंक के रूप में भी काम करेगा. 

Wipro

विप्रो ने अपने नेटऑक्सीजन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके उपभोक्ता बैंकिंग सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए डेसजार्डिन्स के साथ एक समझौता किया है. समाधान से डेसजार्डिन्स के उपभोक्ता ऋण और क्रेडिट कार्ड व्यवसाय में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें– चंद घंटों में 90,000 करोड़ साफ! बाजार की गिरावट में हिल गया अदानी ग्रुप, सभी शेयर औंधे मुंह गिरे

Ashok Leyland

प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिएटर ने अशोक लीलैंड की 19.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इंजीनियरिंग आर एंड डी सेवा कंपनी और अशोक लीलैंड की सहायक कंपनी हिंदुजा टेक में 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. इस निवेश ने हिंदुजा टेक को 255 मिलियन डॉलर के पोस्ट-मनी इक्विटी मूल्य पर रखा.

NALCO

खान मंत्रालय ने नाल्को के निदेशक (मानव संसाधन) राधाश्याम महापात्र को अनुशासनात्मक आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि मंत्रालय द्वारा उसे सूचित किया गया है कि महापात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने 14 मार्च से निलंबन अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, निदेशक (परियोजना और तकनीकी) जगदीश अरोड़ा को निदेशक (एचआर) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. 

ये भी पढ़ें– इस आईपीओ पर टूट पड़े थे लोग, भर-भरकर लगाया था पैसा, लिस्टिंग पर हुआ तगड़ा नुकसान, दिन में दिख गए तारे

NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष में 400 अरब यूनिट (बीयू) के आंकड़े को पार कर गया है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 399.3 अरब यूनिट का बिजली उत्पादन किया था. वित्त वर्ष 2023-24 में 13 मार्च तक एनटीपीसी कोयला स्टेशनों ने 77.06 फीसदी का क्षमता इस्तेमाल (पीएलएफ) दर्ज किया. 

Larsen & Toubro

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया क्षेत्र में गैस पाइपलाइन परियोजना एक बड़ा ऑर्डर मिला है.  इस ऑर्डर के तहत दो नई पाइपलाइन के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के साथ-साथ मौजूदा पाइपलाइन गलियारे के समानांतर संबंधित कार्य शामिल हैं. इसमें कहा गया कि प्रमुख तटवर्ती गैस पाइपलाइन परियोजना को कंपनी के हाइड्रोकार्बन खंड एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच द्वारा प्राप्त किया गया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top