BSNL ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैधता बढ़ा दी है. ये प्लान्स हैं ₹699 और ₹999 वाले. हो सकता है कि ऐसा करके BSNL ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:– WhatsApp ने दिया तगड़ा अपडेट; अब Locked Chat फोल्डर को भी कर सकेंगे हाइड, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स की वैधता बढ़ा दी है. ये प्लान्स हैं ₹699 और ₹999 वाले. आमतौर पर दूसरी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स के फायदे कम कर देती हैं ताकि हर यूजर से ज्यादा कमाई हो सके. लेकिन BSNL ने ऐसा नहीं किया, बल्कि उल्टा इन दोनों प्लान्स की वैधता बढ़ा दी है. हो सकता है कि ऐसा करके BSNL ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:– Sora AI: ओपनएआई जल्द दे सकता है तोहफा, सभी लोग फ्री में सोरा पर बना सकेंगे वीडियो
कंपनी ने बढ़ाई दो प्लान्स की वेलिडिटी
BSNL ने अपने ₹699 वाले प्रीपेड प्लान की वैधता बढ़ा दी है! पहले ये प्लान 130 दिन चलता था, लेकिन अब ये 150 दिन चलने लगेगा. यानी पूरे 20 दिन का फायदा. ये प्लान डेली 0.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS देता है. साथ ही, पहले 60 दिन के लिए आपको फ्री में अपनी पसंद का रिंगटोन लगाने की सुविधा भी मिलती है.
ये भी पढ़ें:– SIM का जमाना होगा खत्म, SATCOM की मदद से चलेगा सैटेलाइट इंटरनेट, साइन हुई नई डील
BSNL Rs 999 pack
BSNL ने अपने ₹999 वाले प्रीपेड प्लान में भी बढ़िया बदलाव किया है! पहले ये प्लान 200 दिन चलता था, लेकिन अब ये 215 दिन चलने लगेगा. यानी 15 दिन का अतिरिक्त फायदा! इस प्लान में आपको सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और 60 दिन के लिए अपनी पसंद का रिंगटोन लगा सकते हैं. हालांकि, इस प्लान में आपको कोई इंटरनेट डेटा या SMS नहीं मिलता है. BSNL ने हाल ही में अपने ₹99 वाले प्लान की वेलिडिटी कम कर दी है. पहले ये प्लान 18 दिन चलता था, लेकिन अब ये सिर्फ 17 दिन का हो गया.