All for Joomla All for Webmasters
टेक

SIM का जमाना होगा खत्म, SATCOM की मदद से चलेगा सैटेलाइट इंटरनेट, साइन हुई नई डील

सैटेलाइट का इंतजार लोग बहुत समय से कर रहे हैं। अब इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। भारती ग्रुप की तरफ से इसमें बड़ा फैसला लिया गया है। क्योंकि भारतीय समर्थित वन वेब ने स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन कर दिया है।

ये भी पढ़ें:– Sora AI: ओपनएआई जल्द दे सकता है तोहफा, सभी लोग फ्री में सोरा पर बना सकेंगे वीडियो

इस साल जून तक कमर्शियल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।

कंपनी ने छह साल के लिए डिस्ट्रीब्यूशन कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी किए हैं। भारत में लो अर्थ ऑर्बिट कनेक्टिविटी सेवाएं देने के लिए छह साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया है। ये ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया और वन वेब ने मिलकर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी का कहना है कि वनवेब को इससे काफी मदद मिलेगी क्योंकि अभी तक इस मार्केट में कोई अन्य कंपनी नहीं है। ऐसे में दोनों ही कंपनियों के लिए ये बड़ा फैसला साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें:– आसानी से कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

भारत सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है। साथ ही अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये कैसे काम करेगा। लेकिन टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां इस पर लगातार काम कर रही हैं। एक बार सैटेलाइट कनेक्शन मिलने के बाद आपको सिम कार्ड की भी कोई जरूरत नहीं होगी। अभी इसको लेकर ट्रायल किया जा रहा है और ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर कब तक यूजर्स को ये मिलने वाली हैं।

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अभी तक भारत में सैटेलाइट सेवाओं को लेकर तस्वीर हमें भी साफ नहीं है। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:– WhatsApp ने दिया तगड़ा अपडेट; अब Locked Chat फोल्डर को भी कर सकेंगे हाइड, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

साथ ही सरकार ने भी इस पर हमें साफ नहीं किया है। स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर नियमों और फीस पर भी सरकार की तरफ से कोई क्लियर नहीं किया गया है। ऐसे में अभी यूजर्स को ये सर्विस हासिल करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top