All for Joomla All for Webmasters
वित्त

सिर्फ 15 महीने की FD पर मिल रहा 8.50% तक ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान, चेक करें लेटेस्ट रेट

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बदलाव किया है. नई ब्याज दरें 7 मार्च से लागू हैं.

ये भी पढ़ेंMutual Funds में लंबे समय के निवेश की है प्‍लानिंग तो ये स्‍कीम है बेहतर ऑप्‍शन, शानदार रिटर्न के साथ टैक्‍स बेनिफिट्स भी मिलेंगे

नई दिल्ली. जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, हाल ही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बदलाव किया है.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission खत्म! केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कोई नया फॉर्मूला नहीं, 8वां वेतन आयोग ही आएगा? जानें अपडेट

ब्याज दरों में संशोधन के बाद उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों के लिए 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 15 महीने की अवधि पर उच्चतम ब्याज दर 8.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि पर उच्चतम ब्याज दर 9 फीसदी है. नई दरें 7 मार्च, 2024 से प्रभावी हैं.

ये भी पढ़ेंLakhpati Didi Yojana: बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये तक का लोन… इस सरकारी स्कीम में फायदे ही फायदे

ब्याज भुगतान के कई विकल्प
करोड़ रुपये से अधिक जमा और 2 करोड़ से कम के जमा केवल प्लेटिना एफडी द्वारा दी जाने वाली 0.20 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र होंगे. उज्जीवन एसएफबी के लिए उपलब्ध ब्याज भुगतान विकल्प मासिक, त्रैमासिक और मैच्योरिटी पर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top