All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्ली में 25 मई तो पटना में 1 जून को मतदान… आपके इलाके में कब होगी लोकसभा चुनाव की वोटिंग? देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election Seat Wise date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार आम चुनाव में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे भी साफ हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं आपके निर्वाचन क्षेत्र में किस दिन वोटिंग होगी.

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस बार आम चुनाव में 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में वोटिंग होगी और 4 जून को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे भी साफ हो जाएंगे.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ बताया कि अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल और आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा चुनाव होंगे. इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के चुनाव चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे.

ये भी पढ़ें:– देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां… EC ने महिला वोटर्स को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, लोकसभा चुनावों का हुआ शंखनाद

राजीव कुमार ने दो नए चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव भी होंगे. उन्होंने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान होगा.

  • पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा.
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा.
  • 7 मई को तीसरे चरण में, 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.
  • चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.
  • पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा.
  • छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा.
  • सातवें और अंतिम चरण में एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा.

यूपी के नोएडा-गाजियाबाद में 25 अप्रैल तो लखनऊ में 20 मई को वोटिंग
लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक मतदाता 7 चरणों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की आठ संसदीय सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.

दूसरे चरण के तहत आठ संसदीय क्षेत्रों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (एससी), अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

तीसरे चरण में संभल, हाथरस (एससी), आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली पर सात मई को मतदान होगा.

चौथे चरण के तहत 13 मई को 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर (एससी), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (एससी), मिश्रिख (एससी), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (एससी), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच (एससी) पर मतदान होगा.

ये भी पढ़ें:– CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, याचिका में कहा- तुरंत कानून पर लगाए रोक

पांचवें चरण के तहत लखनऊ के अलावा जिन 13 अन्य लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा, उनमें मोहनलालगंज (एससी), रायबरेली, अमेठी, जालौन (एससी), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी (एससी), बाराबंकी (एससी), फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.

छठे चरण के तहत 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही जैसी 14 लोकसभा सीटों पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी.

सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (एसी) सीटों पर वोटिंग होगी.

बिहार की 40 सीटों पर 7 चरण में होंगे चुनाव
बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा शामिल हैं, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा.

तीसरे चरण में 7 मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा.

20 मई को पांचवें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर, वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा. इनके अलावा नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में 1 जून को होगा.

पश्चिम बंगाल की 42 सीटें पर भी सात चरणों में मतदान
पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोटिंग.
दूसरे चरण में दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट में वोटिंग
तीसरा चरण- मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जांगिरपुर और मुर्शिदाबाद
चौथा चरण – बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूरब, बर्धमान-दुर्गापुर, असनसोल, बोलपुर और बीरभूम
पांचवां चरण – बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
छठा चरण – तमलुक, कंठी, गाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर
सातवां चरण – दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयानगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

ये भी पढ़ें:– Electoral Bond: BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, राहुल गांधी ने बताया- ‘सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट’

जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों पर 5 चरण में वोटिंग
जम्मू कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों पर 5 अलग-अलग चरणों में मतदान होगा. यहां उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल, जम्मू सीट पर 25 अप्रैल, अनंतनाग-राजौरी सीट पर 7 मई, श्रीनगर में 13 मई और बारामूला सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

महाराष्ट्र की 48 सीटें पर भी 5 चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में बुलढाना, अकोला, अमरावती, वरधा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी में मतदान होगा. तीसरे चरण में रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, शोलापुर, मधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले में वोट डाले जाएंगे.

इसके अलावा चौथे चरण में नंदुरबार, जलगांव, रावेड़, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड सीट पर वोट डाले जाएंगे. वहीं पांचवें चरण में धुले, ढिंढोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण की हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग होगी.

झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरण में वोटिंग होगी. यहां सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू सीट पर चौथा चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इसके बाद पांचवें चरण में चतरा, कोडरमा, हजारीबाग सीट पर 20 मई, छठे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर पर 25 मई और सातवें एवं अंतिम चरण में राजमहल, दुमका, गोड्डा की सीट पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भी 4 चरणों में वोटिंग
पहला चरण- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग
दूसरा चरण – टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रेवा, होशंगाबाद, बेतूल में 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ा में 7 मई को वोटिंग
चौथा चरण- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खांडवा में 13 मई को वोटिंग

ओडिशा की 21 सीटों पर चौथे चरण से शुरू होगा मतदान
चौथा चरण- कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर, कोरापुट में 13 मई को वोटिंग
पांचवा चरण- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलनगीर, कंधमाल, आस्का में 20 मई को वोटिंग
छठा चरण- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर में 25 मई को वोटिंग
सातवां चरण- मयूरगंज, बालासौर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर में 1 जून को वोटिंग

असम की 14 सीटों पर 3 चरणों में 19 अप्रैल से 7 मई तक वोटिंग
पहला चरण- काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट
दूसरा चरण- दर्रांग-उदलगुड़ी, डिफू, करीमगंज, सिलचर, नागांव
तीसरा चरण- कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, गुवाहाटी

छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में वोटिंग
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा. राज्य के एकमात्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा जबकि तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्र कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. बाकी 7 लोकसभा सीटों सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा (एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 7 मई को मतदान होगा.

कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा में 2 चरणों में वोटिंग
कर्नाटक की 28 सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग होगी. यहां उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरू ग्रामीण, बेंगलुरू उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरू दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे, जबकि चिक्कोड़ीस, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बिदर, कप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे शिमोगा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी.

राजस्थान की 25 सीटों में गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर सीट पर पहले चरण में, जबकि टोंक-सवई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावर-बारण में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

त्रिपुरा की 2 सीटों में त्रिपुरा पश्चिम पर पहले, जबकि त्रिपुरा पूर्व सीट पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर की एक सीट पर 2 चरण में मतदान होगा. यहां इनर मणिपुर सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं आउटर मणिपुर सीट पर दो चरणों में मतदान होगा. इसके तहत पड़ने वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल और कुछ में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

इन राज्यों में एक ही चरण में मतदान
गुजरात की 26 सीटों कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद ईस्ट, अहमदाबाद वेस्ट, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़., अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड पर
तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.

तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी पर पहले चरण में 19 अप्रैल में वोटिंग होगी.

तेलंगाना की 17 सीटों आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी.

केरल की 20 सीटों कासरगोड़, कन्नूर, वडाकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरमस पालक्काड, पोन्नानी, अलातुर, त्रिशूर, चालकुड़ी, एर्नाकुलम, इद्दुक्की, कोट्टयम, अलापुज़ा, मावेलिक्करा, पत्थनमतिट्टा, कोल्लम, अत्तिगुल, तिरुवनंतपुरम में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

पंजाब की 13 सीटों पर गुरदासपुर, अमृतसर, खडूरसाहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.

आंध्र प्रदेश की 20 सीटों अरक्कू, श्रीकाकुलम, विज़यनगरम, विशाखापत्तनम, अनकपल्ली,काकीनाड़ा, अमलापुरम, राजामुन्द्री, नरसपुरम, एलुरु, मछलीपत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नारासराओपेट, बाप्टाला, ओन्गोल, नन्दियाल, कूर्नूल, अनंतपुर, हिंदुपुर, कड़प्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी.

दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को वोटिंग
दिल्ली की सभी 7 सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा की हरियाणा की भी सभी 10 सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव, फरीदाबाद पर छठे चरण में ही वोटिंग होगी.

उत्तराखड की टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार सीट और अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों पर अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं गोवा की 2 सीटों उत्तरी एवं दक्षिणी गोवा में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला तथा केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ पर सातवें चरण में 1 जून वोटिंग होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top