Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today: आज यानी 19 मार्च 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, TCS, Aditya Birla Sun Life AMC, Adani Stocks, Indigo, NTPC, HG Infra Engineering, Sonata Software, IOL Chemicals and Pharmaceuticals, Devyani International, L&T Finance Holdings, Lemon Tree Hotels, Royal Sense जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– रेलवे से जुड़ी कंपनी को मिला ₹130 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, सालभर से कर रहा मालामाल
Tata Steel
टाटा स्टील ने कहा कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में बढ़ोतरी करेगी. रेगुलेटरी सूचना में कहा गया है कि टाटा स्टील, ब्रिटेन ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद, वेल्स में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन के संचालन को बंद करने का फैसला किया है. टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं.
TCS
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस ने $1.1 बिलियन तक जुटाने के लिए ब्लॉक डील के माध्यम से आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 2.34 करोड़ शेयर 4,001 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की पेशकश की है. रिपोर्ट की गई कीमत पिछले कारोबार मूल्य से 3.6 फीसदी की छूट दर्शाती है.
ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह खुलेंगे 2 आईपीओ, शेयर मार्केट में लिस्ट होंगी 9 कंपनियां
Aditya Birla Sun Life AM
प्रमोटर, आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के 2,01,66,293 इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू के माध्यम से बेचेंगे (जो कुल पेड-अप इक्विटी के 7 फीसदी के बराबर है). इसमें अतिरिक्त रूप से 1,28,86,277 इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 4.47 फीसदी) तक बेचने का विकल्प भी होगा. ओएफएस 19 मार्च को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा और रिटेल निवेशक 20 मार्च को इश्यू में भाग ले सकते हैं. इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Adani Stocks
अडानी ग्रुप के सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस बीच मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं कि अमेरिका ने समूह से संबंधित रिश्वत मामले में जांच का दायरा बढ़ा दिया. उच्चतम न्यायालय द्वारा राजस्थान सरकार की बिजली वितरण कंपनी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से विलंबित भुगतान अधिभार के रूप में 1,300 करोड़ रुपये से अधिक की मांग वाली अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड की याचिका खारिज करने के बाद भी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई. इन पर आज भी नजरें होंगी.
ये भी पढ़ें– Stock Market :15 दिन में ही FPI ने शेयर बाजार में झोंक दिए ₹40 हजार करोड़, क्यों धड़ाधड़ लगा रहे हैं पैसा, जानिए
Indigo
इंडिगो ने सोमवार को 31 मार्च से बेंगलुरु और अगाती के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की. इससे लक्षद्वीप के लिए हवाई संपर्क में सुधार होगा. अगाती इंडिगो नेटवर्क में 88वां घरेलू और कुल 121वां गंतव्य होगा. एयरलाइन ने सोमवार को बयान में कहा कि बेंगलुरु और अगाती के बीच सेवाएं 31 मार्च से शुरू होंगी.
NTPC
एनटीपीसी ने कहा कि वह 20 मार्च को अपनी उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी. एनटीपीसी की उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली (एसटीपीपी) परियोजना झारखंड के चतरा जिले में है. यह एक कोयला आधारित बिजली संयंत्र है.
HG Infra Engineering
जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने 1026 करोड़ रुपये के सोलर बिजनेस की चार परियोजनाओं के लिए एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के साथ स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज जेवी कंसोर्टियम को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किए हैं.