All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रेलवे से जुड़ी कंपनी को मिला ₹130 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, सालभर से कर रहा मालामाल

RailTel Share: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) से कार्य ऑर्डर मिला है। पीएसयू ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि ऑर्डर में टैक्स समेत ₹130 करोड़ वैल्यू का कॉन्ट्रैक्ट शामिल है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया  के  शेयर बीते शुक्रवार को 4% चढ़कर 352.85 रुपये  पर पहुंच गए। 

ये भी पढ़ें: – Upcoming IPO: पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह खुलेंगे 2 आईपीओ, शेयर मार्केट में लिस्ट होंगी 9 कंपनियां

कंपनी ने क्या कहा?

यह कंपनी द्वारा ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर (OCAC) से ₹113.46 करोड़ से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद आया है। इससे पहले मार्च में कंपनी ने कहा था कि उसे मौजूदा कमांड कंट्रोल सेंटर को यूनिफाइड कमांड कंट्रोल सेंटर में अपग्रेड करने और राज्य परिवहन प्राधिकरण, ओडिशा के लिए इंटेलिजेंट एनफोर्समेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आईईएमएस) के कार्यान्वयन के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण से वर्क ऑर्डर  मिला  है।

शेयरों में तेजी की वजह

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के  शेयर  छह  महीने  में  63.21% चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 243.07% चढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: – 666 गुना लगा इस IPO पर दांव, 65 रुपये है शेयर का दाम, लिस्टिंग से पहले ही हर शेयर पर 60 रुपये फायदा

इस दौरान इसकी कीमत 102 रुपये से चढ़कर 352.85 रुपये तक पहुंच गई। पांच साल में यह शेयर 190.77% चढ़ा है। 

ब्रोकरेज की राय

तकनीकी एनालिस्ट ने बड़े पैमाने पर सुझाव दिया कि दैनिक चार्ट पर स्टॉक ‘मंदी’ वाला दिखता है। समर्थन 336 रुपये पर देखा जा सकता है, इसके बाद 325 रुपये, 300 रुपये और 280 रुपये का स्तर देखा जा सकता है। उच्च स्तर पर तत्काल प्रतिरोध 365-370 रुपये क्षेत्र के पास पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: – Stock Market :15 दिन में ही FPI ने शेयर बाजार में झोंक दिए ₹40 हजार करोड़, क्‍यों धड़ाधड़ लगा रहे हैं पैसा, जानिए

टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, “दैनिक चार्ट पर रेलटेल स्टॉक की कीमत 395 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ मंदी की स्थिति में दिख रही है। 336 रुपये के समर्थन के नीचे दैनिक बंद होने से निकट अवधि में 288 रुपये का निगेटिव  टारगेट  हो सकता है।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top