All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SSY: बेटी के लिए किए गए निवेश को 3 गुना करके लौटाती है ये स्‍कीम, यूं ही नहीं है सुपरहिट

सुकन्‍या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जाती है. ये स्‍कीम काफी लोकप्रिय है. अगर आप इसमें बेटी के नाम से समय रहते निवेश शुरू कर दें तो उसके बड़े होने तक एक मोटा अमाउंट जोड़ सकते हैं. ये स्‍कीम इन्‍वेस्‍टेड अमाउंट को तीन गुना से भी ज्‍यादा कर सकती है. समझिए कैलकुलेशन.

अगर आपको अपनी बेटी के भविष्‍य की फिक्र सताती है और आप उसके लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करने का सुझाव आपको जरूर दिया गया होगा. सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जा रही ये स्‍कीम काफी लोकप्रिय है. 10 साल से कम उम्र की बेटी के पिता इस स्‍कीम में अपनी बच्‍ची के लिए निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. इसमें सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं और न्‍यूनतम जमा की सीमा 250 रुपए सालाना है. 

ये भी पढ़ें– NPS Rules: NPS वालों के ल‍िए 1 अप्रैल से बदलेगा यह न‍ियम, PFRDA ने पहले भी क‍िए ये 5 बड़े बदलाव

ऐसे में बेटी के पिता अपनी जेब के मुताबिक इस स्‍कीम में रकम जमा कर सकते हैं. सुकन्‍या समृद्धि योजना में लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है. 21 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होती है और निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर सारी रकम वापस कर दी जाती है. अगर हर साल आप इसमें एक निश्चित अमाउंट जमा करें तो मैच्‍योरिटी पर आपको कुल निवेशित रकम तीन गुना से भी ज्‍यादा होकर मिलेगी. यहां जानिए कैलकुलेशन.

पहली कैलकुलेशन 1.5 लाख रुपए सालाना जमा पर

अगर आप सुकन्‍या समृद्धि योजना में 1.5 लाख रुपए सालाना जमा करते हैं तो 15 सालों में आप कुल 22,50,000 रुपए जमा करेंगे. 8.2 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से आपको 46,77,578 रुपए ब्‍याज मिलेगा. ये ब्‍याज आपकी निवेशित रकम से दोगुना है. ऐसे में आपको निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर कुल 69,27,578 रुपए मिलेंगे जो आपके निवेश की गई कुल रकम की तीन गुना से ज्‍यादा है. 

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने होली के पहले किया बड़ा ऐलान, लोन लेकर घर बनाने वालों को दी खुशखबरी

दूसरी कैलकुलेशन 1 लाख रुपए सालाना जमा पर

अगर आप SSY में 1,00,000 रुपए सालाना जमा करते हैं, तो 15 सालों में कुल 15,00,000 रुपए जमा होंगे. SSY कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आपको कुल जमा पर 8.2 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से 31,18,385 रुपए ब्‍याज मिलेगा. 15 लाख का दोगुना 30 लाख होगा. ऐसे में ये ब्‍याज निवेशित रकम के दोगुने से भी ज्‍यादा है. इस तरह आपको कुल 46,18,385 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे, जो इन्‍वेस्‍टेड अमाउंट के तीन गुना से भी ज्‍यादा होंगे.

ये भी पढ़ें– Gold Loan: गोल्ड लोन लिया है या लेने जा रहे हैं? कहीं आपकी भी कंपनी तो नहीं कर रही हेराफेरी

तीसरी कैलकुलेशन 50 हजार रुपए सालाना जमा पर

अगर आप 50,000 रुपए सालाना इस स्‍कीम में बेटी के नाम से जमा करते हैं तो मासिक रूप से आप करीब 4,167 रुपए का निवेश करेंगे. 15 सालों में आप कुल 7,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. 8.2 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आपको कुल 15,59,193 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे, जो कि दोगुने से ज्‍यादा हैं. इस तरह आपको मैच्‍योरिटी पर 7,50,000+15,59,193= 23,09,193 रुपए मिलेंगे. 23,09,193 रुपए आपकी निवेशित रकम के तीन गुना से भी ज्‍यादा हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top