All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Gold Loan: गोल्ड लोन लिया है या लेने जा रहे हैं? कहीं आपकी भी कंपनी तो नहीं कर रही हेराफेरी

Gold Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में IIFL फाइनेंस लिमिटेड को निर्देश दिया कि वह तत्काल प्रभाव से अपने किसी भी गोल्ड लोन को स्वीकृत या वितरित करना या उसके किसी भी गोल्ड लोन को असाइन या सिक्योरिटाइज करना या बेचना बंद कर दे।

ये भी पढ़ें– सैलरी आने से पहले आ जाती है EMI चुकाने की डेट? ये तरीका आजमाएं…न बाउंस होगी किस्‍त, न सिबिल स्‍कोर होगा खराब

RBI ने एक बयान में कहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन को तुरंत मंजूरी देने और वितरित करने से बैन कर दिया है।

फाइनेंस कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च तक IIFL फाइनेंस के मैनेजमेट के तहत कुल संपत्ति में गोल्ड लोन का हिस्सा 32% या 20,733 करोड़ रुपए है। आरबीआई ने जांच में पाया कि IIFL फाइनेंस के गोल्ड लोन के 67 प्रतिशत अकाउंट में लोन टू वैल्यू रेश्यो यानी LTV में गड़बड़ी है। लोन देते समय गोल्ड के दाम तय करने में गड़बड़ी की गई। एजुकेशन लोन या पर्सनल लोन की तरह गोल्ड लोन को ज्यादा कागजी कार्रवाई नहीं करनी पड़ती है। गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां घर जाकर लोन देती हैं। भारत में गोल्ड लोन का मार्केट 6 लाख करोड़ रुपए का है।

आरबीआई ने जांच में पाईं ये गड़बड़ियां

आरबीआई ने कहा कि कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ गलतियां देखी है। जिनमें गंभीर डेविएशन भी शामिल हैं। गोल्ड लोन की मंजूरी के समय और डिफॉल्ट पर नीलामी के समय सोने की शुद्धता और शुद्ध वजन की जांच करना और प्रमाणित करना; लोन टू वैल्यू रेश्यो में उल्लंघन, वैधानिक सीमा से कहीं अधिक कैश में लोन राशि का महत्वपूर्ण वितरण और कलेक्शन, मानक नीलामी प्रक्रिया का पालन न करना और ग्राहक खातों पर लगाए जाने वाले चार्ज में पारदर्शिता की कमी है।

ये भी पढ़ें– Car Loan Tips: लोन पर कार खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानें यहां

गोल्ड लोन लेने से पहले ये काम जरूर करें

आरबीआई की जांच में पाया कि सोने की कीमत कम आंकी जा रही थी ताकि ग्राहक लोन न चुका पाए तो उस लोन की नीलामी कर फायदा उठाया जा सके। इसलिए गोल्ड लोन लेने से पहले किसी दूसरी कंपनी में भी सोने की कीमत का वैल्यूएशन जरूर जांच कराएं। किसी बैंक या एनबीएफसी से गोल्ड लोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले वह उसकी कीमय निर्धारित करेगा। नियमों के अनुसार तहत सोने की 75 प्रतिशत कीमत तक ही गोल्ड लोन मिल सकता है। कई ज्वेलर्स फ्री में वैल्यूएशन की सुविधा में देते हैं। अगर कोई कंपनी या बैंक कम कीमत आंक रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। ब्याज और चार्ज को लेकर हेरफेर कर सकता है।

गोल्ड लोन पर ब्याज और फीस की पूरी जानकारी प्राप्त करें

स्टेट बैंक और केनरा बैंक गोल्ड लोन पर 0.5% या अधिक से अधिक 5000 रुपए तक की प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर रहे हैं। वहीं एनबीएफसी 1% प्रतिशत से भी ज्यादा तक की प्रोसेसिंग फीस ले रही हैं। सरकार बैंक 11 प्रतिशत तक ब्याज पर लोन दे रहे हैं। प्राइवेट बैंक 17 प्रतिशत तक ब्याज ले रहे हैं। एनबीएफसी 36 प्रतिशत तक ब्याज रही हैं। इसलिए गोल्ड लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस और ब्याज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें– जबरदस्त रिटर्न वाली SBI की 2 Fixed Deposit स्कीम होने वाली हैं बंद, अब नहीं मिलेगा निवेश का चांस, पैसा लगा है तो भी पढ़ें खबर

समय पर ब्याज चुकाते रहें

गोल्ड लोन अक्सर तीन साल के लिए मिलता है। लोन चुकान के लिए कई तरह के विकल्प होते हैं। ब्याज और मूलधन को जोड़कर ईएमआई बनाई जाती है। इसलिए मंथली ब्याज देकर आखिर में मूलधन चुका सकते है। कई गोल्ड लोन में बुलेट भुगतान की फैसिलिटी भी मिलती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top