Hair Masks For Oily Hair: गर्मी के मौसम में ऑयली हेयर और भी ज्यादा गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं. बालों में रूसी की समस्या भी शुरू हो जाती है. साफ-सफाई ना करने से बाल झड़ने शुरू हो सकते हैं. स्कैल्प ऑयली रहने से इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में आप कुछ होममेड हेयर मास्क लगाकर बालों का चिपचिपापन और अतिरिक्त ऑयल को कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– कितने कदम नहीं किस तरह चलें ये है ज्यादा जरूरी, वैज्ञानिकों ने बताया वॉक करने का तरीका, ऐसे चलेंगे तो बनेगी बात
Summer Hair Masks For Oily Hair: गर्मी के मौसम में त्वचा के साथ ही बालों की भी खूब देखभाल करने की जरूरत होती है. तेज धूप में सिर्फ स्किन ही नहीं, बल्कि बालों को भी नुकसान होता है. खासकर उन्हें जिनके बाल तैलीय होते हैं. गर्मी के मौसम में ऑयली हेयर और भी ज्यादा गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं. बालों में रूसी की समस्या भी शुरू हो जाती है. साफ-सफाई ना करने से बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. स्कैल्प ऑयली रहने से इंफेक्शन हो सकता है. बाल जड़ों से कमजोर हो सकता है. ऐसे में आप कुछ होममेड हेयर मास्क लगाकर बालों का चिपचिपापन और अतिरिक्त ऑयल को कम कर सकते हैं.
गर्मियों में ऑयली हेयर के लिए होममेड हेयर मास्क
1. आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं तो आप गर्मी के मौसम में माइल्ड शैम्पू का यूज करें. साथ ही दही से तैयार हेयर मास्क सप्ताह में दो बार अप्लाई करें. दही में मौजूद प्रोबायोटिक बालों को भरपूर पोषण देते हैं. दही का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी दही लें. इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, एक अंडे का वाइट हिस्सा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. इसे अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो साफ पानी से बालों को धो लें. इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा, ऑयलीनेस कम होगा, बाल शाइनी नजर आएगा.
ये भी पढ़ें– Holi 2024: केमिकल वाले रंग सिर्फ त्वचा और आंखों को ही नहीं, बल्कि इन अंगों को भी पहुंचा सकते हैं नुकसान
2. आप अक्सर नींबू और संतरे का इस्तेमाल करते होंगे और इनके छिलकों को फेंक देते होंगे. आप इन छिलकों से भी एक हेयर मास्क तैयार करके बालों के अधिक ऑयली होने की समस्या को कम कर सकते हैं. इन छिलकों से तैयार हेयर मास्क लगाने से PH बैलेंस सही बना रहने के साथ ही बाल भी स्वस्थ रहते हैं. आप एक संतरे का छिलका लें और दो-तीन नींबू के छिलके. इन्हें धूप में सुखाकर पाउडर तैयार करें. अब दोनों में से 2-2 चम्मच लेकर एक कटोरी में डालें. इसमें थोड़ा पानी डालें और मिक्स करके बालों में लगाएं. 20 मिनट रहने देने के बाद सादे पानी से बालों को धो लें. इससे आपके बाल हेल्दी, शाइनी तो होंगे ही, पसीने के कारण आने वाली बदबू भी दूर होगी.
3. आप त्वचा को सुंदर, कोमल और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए मुल्तानी मिट्टी हेयर मास्क लगाएं. इसे बनाने के लिए दो बड़ा चम्चम मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच शहद डालकर मिक्स करें. अधिक टाइट बन गया हो तो हल्का सा पानी मिक्स करें. बालों में इस हेयर मास्क को 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. इसे रेगुलर लगाने से बालों में नई जान और चमक आएगी. अधिक ऑयली हेयर होने की समस्या भी कम हो जाएगी.