All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

महिला स्पेशल: एक ऐसा सेविंग अकाउंट जहां एक नहीं, कई मुफ्त सुविधाएं और छूट

Discounts and benefits offer to women in bank account: यूं तो सेविंग अकाउंट में आपकी बचत के तौर पर रखे पैसों पर ब्याज बहुत कम मिलता है लेकिन फिर भी हम इसमें पैसा रखते हैं और हम जानते हैं कि बैंकों में पैसा रखने का सबसे बेसिक खाता होता है.

ये भी पढ़ें– UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड स्केलर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 8 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

सामान्य सेविंग अकाउंट में सभी को सामान्य सुविधाएं मिलती हैं और तमाम तरह की फीस-शुल्क लगते हैं. लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से महिलाओं को एक ऐसा सेविंग अकाउंट खोलने का ऑप्शन दिया जाता है जो उन्हें विभिन्न रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है, मुफ्ट कार्ड देता है और तमाम तरह की सुविधाओं पर डिस्काउंट देता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खाता है बड़ौदा महिला शक्ति बचत खाता. बैंक 70 वर्ष तक की आयु तक महिला खाता धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर देता है. इसके अलावा महिलाओं को पहले साल में एकदम मुफ्त रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसी के साथ यदि आप एसएमएस अलर्ट सुविधा ऐक्टिवेट करवाती हैं तो पहले वर्ष के लिए यह पूरी तरह से निःशुल्क होती है.

वैसे इस खाते के तहत महिलाओं को दी जाने वाली छूट की बात की जाए तो बैंक ऑफ बड़ौदा जिसे बॉब महिला शक्ति बचत खाता कहा जाता है, महिलाओं के लिए और भी कई ऑफर लेकर आता है.

ये भी पढ़ें– होली में घर जाने का नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में है पूरी संभावना, अभी करो ट्राई

इसमें रीटेल लोन पर 25 आधार अंक (बेसिस पॉइंट) तक की ब्याज दर में रियायत (यानी यह होगी 0.25% की छूट) शामिल है. यदि आप टू वीलर यानी स्कूटर या स्कूटी लेती हैं या फिर बाइक लेती हैं तो इसके लिए आप ऑटो लोन ले सकती हैं. ऑटो लोन से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा से लिए गए एजुकेशन लोन पर 0.15 फीसदी, ऑटो ऋण, होम लोन और मॉर्टेज लोन पर 0.10 फीसदी, रीटेल लोन जिसमें पर्सनल लोन भी शामिल है लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह से छूट दी जाती है. 

वहीं यदि आपको नकदी रखनी है या फिर गहने या जरूरी कागजात तो आप हो सकता है लॉकर की सुविधा लेना चाहें, इसके लिए आपको सालाना रूप से कुछ रकम चुकानी होती है. यह फीस या किराए के तौर पर ली जाती है. लेकिन इस खाते को खुलवाने के बाद आपतको सेफ जमा लॉकर के शुल्क पर 50 फीसदी की छूट दी जाती है. अगर आप इस खाते के बारे में और जानकारी चाहती हों या फिर महिला शक्ति बचत खाता खुलवाना चाहती हों तो इस इस लिंक पर जाकर अदिक जानकारी ले सकती हैं- Click Here

ये भी पढ़ें– Ration Card Online Apply: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? जानें क्या है तरीका, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया ने भी कुछ समय पहले नारी शक्ति बचत खाता शुरू किया था. बैंक ऑफ इंडिया ने ये खाता कमाने वाली (आय के स्वतंत्र स्रोत वालीं) औरतों के लिए शुरू किया है. महिला की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. इस बचत खाते में 100 लाख यानी 1 करोड़ रुपये का एक्सिडेंटल बीमा भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top