All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली में घर जाने का नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट, इन ट्रेनों में है पूरी संभावना, अभी करो ट्राई

Holi Special Train schedule- पूर्व मध्य रेल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि होली पर नियमित ट्रेनों में सीटें पहले बुक हो जाती हैं, इसलिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– चुनाव के इस सीजन में कहीं भी जाते समय एक लिमिट से ज्यादा न रखें गोल्ड और कैश, वर्ना हो सकती है जेल

नई दिल्‍ली. होली में घर जाने का मन बना चुके हैं लेकिन नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ऐसे लोगों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये साप्‍ताहिक ट्रेनें होंगी और यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रास्‍ते में स्‍टेशनों पर रुकते हुए जाएंगी. जल्‍दी ट्राई करें, कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावना है.

पूर्व मध्य रेल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पुणे एवं मुंबई के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

. ट्रेन 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – ट्रेन 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 23.03.2024, 25.03.2024 एवं 30.03.2024 को 12.15 बजे चलकर अगले दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 24मार्च, 26 मार्च एवं 31 मार्च को 18.15 बजे चलकर अगले दिन रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

यहां के यात्रियों को फायदा

यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

. ट्रेन नंबर. 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 21 मार्च एवं 28 मार्च गुरुवार को 12.15 बजे चलकर शुक्रवार को रात 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 22 मार्च एवं 29 मार्च शुक्रवार को रात 11.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें– होली के पहले आम आदमी को रेलवे का बड़ा तोहफा, यहां 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया ट्रेन टिकट

. ट्रेन 05281/05282 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे खुलकर गुरुवार को रात 9.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05282 लोकमान्य तिलक- मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 22 मार्च से 05 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

यहां रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल मुजफ्फरपुर और लोकमान्य तिलक के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी.

. ट्रेन नंबर 05289/05290 मुजफ्फरपुर- पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) – ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एसी स्पेशल मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 6 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को 9.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन पुणे से 25 मार्च से 8 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को दोपहर 3.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी.

. ट्रेन नंबर 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 मार्च रविवार को दोपहर 4.15 बजे खुलकर सोमवार को रात 10 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन 01106 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 25 मार्च सोमवार को रात 11.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें– टैक्‍स सेविंग में मददगार हैं Form 15G और Form 15H…FD में करते हैं निवेश तो जरूर जान लें इनकी अहमियत

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रुकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top