31 मार्च को जारी वित्त वर्ष का आखिरी दिन है और बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए आरबीआई ने बैंकों से खुले रहने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है. 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है. आरबीआई ने बयान में कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.”
ये भी पढ़ें:- नए पेमेंट नियम से व्यापारियों में डर, खरीदी के बाद 45 दिन में करना होगा भुगतान
इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें. आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बैंकों से अनुरोध किया है. यह नोटिफिकेशन आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर सुनील टी एस नायर की ओर से जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 20% बढ़कर 18.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
ये भी पढ़ें:- Bharat Atta-Rice: अब रेलवे स्टेशन पर मिलेगा सस्ता आटा-चावल, इन 500 स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा
आयकर विभाग भी जारी कर चुका है आदेश
इससे पहले आयकर विभाग ने कहा था कि टैक्स संबंधी लंबित कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा सप्ताहांत रद्द कर दिया गया है. 29 मार्च को गुड फ्राइडे है, जो कि छुट्टी है, 30 मार्च को शनिवार है, जबकि 31 मार्च को रविवार है.