All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

Money

Can not take loan against gold jewellery but have SGB, what to do: यदि आपने गोल्ड के विभिन्न वर्चुअल रूपों (या नॉन-फिजिकल रूपों) में खऱीददारी की हुई है तो यह आपके लिए निवेश से इतर भी आपके काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें– Emergency Fund: अचानक से पड़ सकती है पैसों की जरूरत, क्या आपने तैयार किया है इमरजेंसी फंड?

बदलते दौर में जरूरी नहीं है कि हर लड़की सोने के गहनों की खरीददारी करती हो, उसके पास विरासत में या ससुराल से मिले मोटे कंगन-गहने हों, ऐसे में यदि उसने सॉवरन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्पों में निवेश किया हुआ है तो यह आड़े वक्त में बेहद काम का निवेश साबित हो सकता है. सवाल है कि क्या आप इस गोल्ड पर लोन ले सकती हैं? गोल्ड के कुछ नॉन- फिजिकल फॉर्म पर लोन मिलता है और कुछ पर नहीं.

क्या होता है नॉन-फिजिकल गोल्ड फॉर्मेट…

डिजिटल सोना असल में भौतिक रूप से सोना रखे बिना पीली धातु खरीदने और उसमें निवेश करने का एक वर्चुअल तरीका है. आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. महज 1 रुपये में भी इसकी खरीददारी कर सकते हैं. सॉवरन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड.. ऐसे ही कुछ उदाहरण हैं.

ये भी पढ़ें– Home Loan: होली से पहले BOI ने ग्राहकों को दिया तोहफा, घटाई होम लोन की ब्याज दर

सोने के गहनों या बार से नहीं, डिजिटल गोल्ड या SGB पर भी ले सकते हैं लोन?

अगर आप किसी जरूरत के समय पर्सनल लोन या रिश्तेदारों-दोस्तों से उधार नहीं लेना चाहते हैं या यह विकल्प ही मौजूद नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए. ऐसी स्थिति में यदि आपने नॉन फिजिकल फॉर्म गोल्ड में निवेश कभी किया हुआ है, तो आप उस पर लोन ले सकते हैं. सॉवरन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के अगेन्स्ट भी आप लोन ले सकते हैं. स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आप एसबीआई में एसजीबी पर लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यह केवल तभी आवेदन कर सकते हैं यदि एसजीबी (भौतिक रूप में) एसबीआई शाखा के माध्यम से ही खरीदा गया हो. यदि आपका एसजीबी डीमैट फॉर्म में है और आपके पास एसबीआई कैपिटल सिक्योरिटीज लिमिटेड (एसएसएल) के साथ एक डीमैट खाता भी है तो एसबीआई के साथ एक बचत खाता खोलने के बाद, आप बिना किसी दिक्कत के इस पर लोन ले सकते हैं. 

ऐसे ही यदि आपके पास डिजिटल गोल्ड है तो आप इसे गिरवी रखते हुए भी लोन की रकम उठा सकते हैं. डिजिटल होने के कारण सारी प्रक्रिया बेहद फुर्ती से निपट सकती है क्योंकि सभी कुछ ऑनलाइन करना है. यह आने जाने और गहनो को कैरी करने से ज्यादा आसान और सेफ है. 

ये भी पढ़ें– Bank FD : अब यह बैंक देगा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज, मिलेगा 8.50 फीसदी तक रिटर्न

बजाज फाइनेंशल रिजर्व के मुताबिक, आप गोल्ड लोन ले सकते हैं यदि आपके पास डिजिटल गोल्ड है. इसमें लोन पर लगने वाला ब्याज अन्य फॉर्मेट के मुकाबले कम होता है. जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन सब्मिट करने और वेरिफिकेशन के बाद इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top