All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ज्‍यादा काम, कम वीकली ऑफ…एयर इंड‍िया पर फ‍िर 80 लाख का जुर्माना, अब आगे क्‍या होगा?

Air india

DGCA: रेग्‍युलेटर की तरफ से कुछ र‍िपोर्ट से पता चला है क‍ि एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले दो फ्लाइट क्रू को साथ में उड़ाकर एयरक्रॉफ्ट रूल, 1937 के नियम 28 ए के उप नियम (2) का उल्लंघन किया है.

DGCA fines Air India: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयरलाइन पर यह पेनाल्‍टी फ्लाइट ड्यूटी की टाइम ल‍िमि‍टेशन और फ्लाइट क्रू के थकान से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर लगाई गई है. न‍ियमों के उल्‍लंघन से जुड़ी यह जानकारी जनवरी में डीजीसीए (DGCA) की तरफ से एयर इंडिया के औचक निरीक्षण के बाद सामने आई है. इस मामले में रेग्‍युलेटर की तरफ से 1 मार्च को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:- रिलायंस से जुड़ी क्विक सप्लाई ने BJP को दिए 385 करोड़ और शिवसेना को 25 करोड़ रुपये

एयरलाइन के जवाब से संतुष्‍ट‍ि नहीं

डीजीसीए की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि एयरलाइन की तरफ से इस बारे में द‍िए गए जवाब के असंतोषजनक पाए जाने के बाद 80 लाख रुपये की पेनाल्‍टी लगाई गई है. रेग्‍युलेटर की तरफ से कुछ र‍िपोर्ट से पता चला है क‍ि एयर इंडिया लिमिटेड ने कुछ मामलों में 60 साल से ज्‍यादा की उम्र वाले दो फ्लाइट क्रू को साथ में उड़ाकर एयरक्रॉफ्ट रूल, 1937 के नियम 28 ए के उप नियम (2) का उल्लंघन किया है.’

ये भी पढ़ें:- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इस फैसले से टैक्सपेयर्स को मिलेगी राहत, मार्च के आखिरी 3 दिनों में होगा कामकाज; नहीं रहेगी छुट्टी

कर्मचार‍ियों को वीकली रेस्‍ट भी कम द‍िए
डीजीसीए (DGCA) ने यह भी कहा क‍ि एयरलाइन ने कर्मचार‍ियों को वीकली रेस्‍ट भी कम द‍िए. इसके अलावा ज्‍यादा लंबी दूरी की उड़ान से पहले और बाद में फ्लाइट क्रू को द‍िये जाने वाले रेस्‍ट में भी कमी पाई गई. यह एफडीटीएल (FDTL) की नागरिक उड्डयन जरूरतों से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन है. चेक‍िंग के दौरान ड्यूटी की टाइम‍िंग से ज्‍यादा उड़ान कराने, ट्रेन‍िंग रिकॉर्ड को गलत तरीके से पेश करने, ओवरलैपिंग ड्यूटी आदि से जुड़े मामले भी सामने आए.

ये भी पढ़ें:- बाजार बंद होने के बाद Tata Chemicals पर आई बड़ी खबर, लगा 104 करोड़ रुपये के जुर्माने का झटका, पढ़ें पूरी खबर

इससे पहले डीजीसीए की तरफ से एयर इंड‍िया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर 80 साल के यात्री को व्हीलचेयर मुहैया नहीं कराने के मामले में यह पेनाल्‍टी लगाया गया था. व्हीलचेयर नहीं मिलने से यात्री को रनवे से टर्मिनल तक पैदल तक चलना पड़ा था. बाद में ग‍िरकर बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top