All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर सही Emoji ढूंढने में मदद करेगा ये फीचर, एक क्लिक में आ जाएगी सामने

How to Fing Correct Emoji on WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. आज कल व्हाट्सऐप लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. व्हाट्सऐप पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सऐप पर लोगों को इमोजी शेयर करने की भी सुविधा मिलती है. इसकी मदद से लोग अपनी चैट को और मजेदार बना सकते हैं. इमोजी की मदद से लोग किसी भी बात पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं. व्हाट्सऐप पर ढेरों तरह के इमोजी मिलते हैं. आप अपने मन मुताबिक किसी भी इमोजी को शेयर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

इमोजी सर्च को इस्तेमाल करने का तरीका 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें 

2. इसके बाद किसी चैट पर जाएं. 

ये भी पढ़ें–Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

3. यहां टेक्स्ट लिखने वाली जगह के पास इमोजी का आइकॉन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

4. अब इमोजी कीबोर्ड खुल जाएगा. 

5. एक मैग्निफाइंग ग्लास का निशान होगा यही सर्च आइकॉन है. 

6. फिर वो शब्द लिखें, जिसका आप इमोजी ढूंढना चाहते हैं. जैसे “heart”, “thumbs up”, या “laughing.

7. शब्द टाइप करते ही व्हाट्सऐप उससे जुड़े हुए इमोजी दिखा देगा. अब आपको ढेर सारे इमोजी में से स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें– Dollar Vs Rupee: ऑल टाइम लो पर बंद हुई भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे गिरा रुपया

8. आपको जो इमोजी आपको पसंद आए उसे चुनकर भेज सकते हैं. 

9. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से और जल्दी से सही इमोजी ढूंढ पाएंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top