All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

SBI

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने बताता कि आज यानी 23 मार्च को कुछ डिजिटल चैनल्स काम नहीं करेंगे। हालांकि यह समस्या केवल कुछ समय के लिए होगी। बैंक ने अपनी साइट सूचित किया है इंटरनेट बैंकिंग योनो लाइट योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप योनो और यूपीआई की सेवाएं काम नहीं करेंगी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें–Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने एक नोटिफिकेश जारी करके बताया है कि आज यानी 23 मार्च को इसकी कुछ सर्विसेज काम नहीं करेंगी। इसके कुछ डिजिटल ऑप्स, जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, योनो, 23 मार्च को उपलब्ध नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें– Dollar Vs Rupee: ऑल टाइम लो पर बंद हुई भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे गिरा रुपया

बैंकों ने अपनी वेबसाइट बताया है कि इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस की सेवाएं, वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई निर्धारित गतिविधि के कारण कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें– Emergency Fund: अचानक से पड़ सकती है पैसों की जरूरत, क्या आपने तैयार किया है इमरजेंसी फंड?

कब तक बंद करेगी सेवा

  • बैंक ने बताया कि सेवाएं 23 मार्च 2024 को 01:10 बजे और 02:10 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगी। हालांकि इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
  • ऐसे में आप यूपीआई लाइट के जरिए अपना काम चला सकते हैं। अगर आप यूपीआई लाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो हम यहां आपको इसक बारे में बताने जा रहे हैं।
  • बता दें कि UPI LITE एक नया पेमेंट समाधान है, जो कम कीमत के लेनदेन करने के लिए NPCI कॉमन लाइब्रेरी (CL) एप्लिकेशन का उपयोग करता है, जो कि एक तय सीमा से नीचे निर्धारित किया गया है।

कैसे इनेबल करें UPI लाइट

जैसा कि हम जानते हैं कि SBI की सेवाओं के बंद होने पर आप यूपीआई लाइट का उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको इसके तरीके के बारे में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें– क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

  • सबसे पहले अपना UPI ऐप खोलें।
  • अब ऐप की होम स्क्रीन पर UPI LITE सक्षम करने का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
  • इसके बाद नियम एवं शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें।
  • फिर UPI LITE में जोड़ने के लिए अमाउंट दर्ज करें और बैंक खाता चुनें।
  • इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें और आपका काम हो जाएगा।

इसके बाद आप आसानी से कहीं भी और कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top