All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा AI पावर्ड एडिटिंग फीचर, मनपसंद तरीके से एडिट कर पाएंगे इमेज

WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द AI पावर्ड एडिटिंग फीचर रोलआउट किया जा सकता है। यूजर्स इसमें फोटोज में क्रिएटिव इफेक्ट डाल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर Backdrop Restyle और Expand जैसे तीन फीचर मिलेंगे। कहा गया है कि वॉट्सऐप पर HD आइकन के पास में drawing एडिटर का ऑप्शन मिलेगा। जहां से यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स को जल्द एक नया फीचर मिल सकता है। मेटा के स्वामित्व वाला यह प्लेटफॉर्म इन दिनों AI पावर्ड एडिटिंग टूल पर काम कर रहा है। इस फीचर को हाल ही में एंड्रॉइड बीटा 2.24.7.13 वर्जन के साथ देखा गया है। नए फीचर में यूजर्स को वॉट्सऐप पर ही एआई के जरिये फोटो एडिट करने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें– Credit Score: अच्छा है क्रेडिट स्कोर तो लोन के लिए ऐसे करें नेगोशिएट, होगी अच्छी बचत!

WABetaInfo के अनुसार फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। अगले कुछ महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

वॉट्सऐप को मिलेगा एआई पावर्ड एडिटिंग टूल

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जल्द ही एआई पावर्ड एडिटिंग टूल (WhatsApp AI Powered Editing Tool) पेश किया जा सकता है। यूजर्स यहां फोटोज में क्रिएटिव इफेक्ट डाल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर Backdrop, Restyle और Expand जैसे तीन फीचर मिलेंगे। कहा गया है कि वॉट्सऐप पर HD आइकन के पास में drawing एडिटर का ऑप्शन मिलेगा। जहां से यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

एडिट कर पाएंगे इमेज

Backdrop फीचर फोटो में बैकग्राउंड बदलने की अनुमति देगा। जिससे इमेज में अलग टच आएगा। जबकि Restyle के जरिये यूजर्स इमेज को आर्टिस्टिक लुक दे पाएंगे और आखिर में Expand फीचर फोटो को अपने हिसाब से साइज एडजस्ट करने की परमिशन देगा। इस फीचर के जरिये यूजर्स इमेजस को और भी क्रिएटिव बना पाएंगे।

ये भी पढ़ें– 21 साल में बिना कुछ ही किए ही करोड़पति हो जाएगी आपकी बेटी, बस आपको करना होगा हर महीने ये छोटा सा काम

चैटिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर

WABetaInfo ने ये भी बताया है कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा। एक बार इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। ड्रॉइंग एडिटर कैटलॉग में हाई डेफिनेशन इमेज ट्रांसफर, इमेज रोटेशन और क्रॉप ऑप्शन, स्टीकर, टेक्स्ट ऑप्शन शामिल होंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top