All for Joomla All for Webmasters
वित्त

21 साल में बिना कुछ ही किए ही करोड़पति हो जाएगी आपकी बेटी, बस आपको करना होगा हर महीने ये छोटा सा काम

sukanya

इन्वेस्टमेंट जितनी जल्दी शुरू कर दी जाए उतना बेहतर होता है. पैसे को बचाने के साथ-साथ उसे बढ़ाना भी जरूरी होता है. इसके लिए कई तरीके होते हैं. इन्हीं में से एक तरीका है एसआईपी शुरू करना.

ये भी पढ़ें– 1 अप्रैल से विदेशी ETF में नया निवेश रोकेंगे म्यूचुअल फंड्स, जानिए- क्या है वजह?

नई दिल्ली. अगर आप अपनी बेटी-बेटे के जन्म लेते ही उसके लिए फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देते हैं तो भविष्य में उसे कभी आर्थिक परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. आपकी बच्ची 21 साल की उम्र में करोड़पति बन सकती है और इस पैसे का इस्तेमाल उसकी उच्च शिक्षा, खुद का बिजनेस शुरू करने या शादी के लिए भी किया जा सकता है. इसमें बस आपको हर महीने एक छोटा सा काम करना होगा. यह कोई पेड़ लगाने जैसा है जिसे समय-समय पर पोषण दिया जाए तो अपना समय आने पर वह आपको मालामाल कर देता है. ठीक इसी तरह काम करती है एसआईपी.

अगर आप किसी म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए हर महीने निवेश करते हैं तो एक निश्चित समय के बाद आपको वहां से एक मोटी रकम प्राप्त होगी. आप एसआईपी के जरिए ही अपनी बेटी को 21 साल की उम्र में करोड़पति बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये होगा कैसे?

कैसे बनेगी बेटी करोड़पति?
आपको 21x10x12 के फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए अपनी बेटी के नाम पर एसआईपी में पैसा लगाना है.

ये भी पढ़ें– क्या डिजिटल गोल्ड से भी ले सकते हैं गोल्ड लोन, गहने गिरवी रखने की नहीं जरूरत?

यही फॉर्मूला आपकी बेटी को बगैर कुछ किए 21 साल की आयु में करोड़पति बनाएगा. इस फॉर्मूला में 10 का मतलब 10,000 रुपये है, 12 का मतलब 12 फीसदी रिटर्न और 21 का मतलब 21 साल है. अगर आप हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी 21 साल तक करते हैं और इस पर आपको 12 परसेंट का रिटर्न हर साल मिलता है तो आप 21 साल पूरे होने पर 1 करोड़ का फंड प्राप्त कर सकते हैं.

निवेश और रिटर्न?
अगर आप 21 साल तक हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 25.20 लाख रुपये हो जाएगा. इसमें आपको 12 परसेंट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा तो आपका कुल रिटर्न 88.66 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा. इस तरह 21 साल बाद आपके द्वारा निवेशित और उस पर मिले ब्याज को मिलाकर कुल रकम 1.13 लाख रुपये से अधिक हो जाएगी. अब इस रकम का इस्तेमाल आपकी बेटी किसी भी तरह से अपना भविष्य संवारने के लिए कर सकती है.

ये भी पढ़ें– Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

जो लोग 50,000 रुपये भी कमाते हैं वह भी अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण करके 10,000 रुपये की एसआईपी चला सकते हैं. आगे जब वेतन बढ़ेगा तो वह फिर अपने हाथ खोलकर खर्च बढ़ा भी सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top