All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

होली के बाद खुलने वाला है इस कंपनी का IPO; खाते में तैयार रखें पैसा, इतना है प्राइस बैंड

ipo

TAC Infotech IPO: रिटेल इन्वेस्टर के पास एक बार फिर पैसा लगाने का मौका होगा. कंपनी का आईपीओ 27 मार्च को खुलेगा और निवेशक 2 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा कमाने का मौका है.

TAC Infotech IPO: होली के तुरंत बाद शेयर बाजार में एक और कंपनी आईपीओ के जरिए एंट्री करने वाली है. रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की ग्लोबल कंपनी टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड का आईपीओ आने वाला है. रिटेल इन्वेस्टर के पास एक बार फिर पैसा लगाने का मौका होगा. कंपनी का आईपीओ 27 मार्च को खुलेगा और निवेशक 2 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा कमाने का मौका है. बता दें कि सेकेंडरी मार्केट में खुद को लिस्ट कराने के लिए पहले कंपनी को प्राइमरी मार्केट के जरिए आईपीओ लाना होता है. एक बार लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर में कोई भी पैसा लगा सकता है. 

ये भी पढ़ें– इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर

27 मार्च को खुलेगा IPO

कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 मार्च को खुलेगा. टीएसी इन्फोसेक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ दो अप्रैल को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. 

आईपीओ के जरिए इतनी रकम जुटाएगी कंपनी

कंपनी का शेयर एनएसई के लघु एवं मझोले उद्यम मंच इमर्ज पर सूचीबद्ध होंगे. आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 28,29,600 शेयर पेश किए जाएंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 29.9 करोड़ रुपये जुटा सकेगी. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और आगे इसी के गुणकों में बोली लगा सकेंगे.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: आ रहे 13 आईपीओ, मार्केट में अगले हफ्ते रहेगी बड़ी हलचल

Krystal Integrated की आज हुई लिस्टिंग

तेजी वाले बाजार में एक्सचेंज पर Krystal Integrated का शेयर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 11.2% के प्रीमियम पर 795 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 785 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 715 रुपए था. इससे पहले पब्लिक इश्यू अंतिम दिन 13.49 गुना भरकर बंद हुआ था. 

ये भी पढ़ें– नए वित्त वर्ष 2025 में IPO से कमाई का मौका, 3 अप्रैल को खुलेगा Bharti Hexacom का इश्यू, जानिए जरूरी डीटेल

Krystal Integrated का कारोबार

Krystal Integrated की शुरुआत दिसंबर 2000 में हुई. ये इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज मैनेजमेंट में देश की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है. Krystal Integrated हाउसकीपिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, पेस्ट कंट्रोल, वेयरहाउस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है. स्टाफिंग, पेरोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी से जुड़ी सेवाएं भी देती है. कंपनी 134 अस्पताल, 224 स्कूल और कुछ एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कामकाज कर रही है. इसके साथ कुल 40,000 से ज्यादा ऑन-साइट कर्मचारी जुड़े हुए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top