All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

नए वित्त वर्ष 2025 में IPO से कमाई का मौका, 3 अप्रैल को खुलेगा Bharti Hexacom का इश्यू, जानिए जरूरी डीटेल

IPO

Upcoming IPOs: 3 दिन की शुरुआती शेयर बिक्री 5 अप्रैल को बंद होगी. एंकर निवेशक 2 अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.

Upcoming IPOs: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 3 अप्रैल को खुलेगा. कंपनी के आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, 3 दिन की शुरुआती शेयर बिक्री 5 अप्रैल को बंद होगी. एंकर निवेशक 2 अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: आ रहे 13 आईपीओ, मार्केट में अगले हफ्ते रहेगी बड़ी हलचल

आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा. यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15% हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है.

OFS आधारित है IPO

यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए इश्यू से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी. भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें– इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर

भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70% हिस्सेदारी है और बाकी 30% हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है. भारती हेक्साकॉम एक टेलीकॉम सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है.

मजबूत टॉपलाइन और परिचालन आंकड़ों के बावजूद कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 549.2 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 67.2% की गिरावट दर्ज की. यह गिरावट पिछले वर्ष 1,951.1 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ के परिणामस्वरूप बड़े आधार के कारण हुई.

ये भी पढ़ें– अनिल अंबानी ने चुकाया बैंकों का उधार, कंपनी के शेयरों ने भरी रफ्तार, ₹20 वाले शेयर में जारी है जबरदस्त तेजी

इश्यू मैनेजर

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBI Capital Markets Ltd), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), BOB Capital Markets (बीओबी कैपिटल मार्केट्स), ICICI Securities (आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज) और IIFL Securities आईपीओ के बुक-रनिंग मैनेजर्स हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top