SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने अपने शेयरों पर 2.5 रु प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड 28 मार्च तय की गई थी।
ये भी पढ़ें– SRM Contractors IPO में आज पैसा लगाने का आखिरी मौका, अब तक करीब 27 गुना भरा
कंपनी 10 रु की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 25 फीसदी यानी 2.5 रु का डिविडेंड देगी। बता दें कि किसी शेयर की फेस वैल्यू और मार्केट वैल्यू अलग-अलग होती हैं। एसबीआई कार्ड्स के शेयर की मार्केट वैल्यू 683.60 रु है। गुरुवार को ढाई बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.45 रु या 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 683.60 रु पर है।
आज जिसके पास होंगे शेयर उसे मिलेगा डिविडेंड
एसबीआई कार्ड्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च तय की थी। यानी आज जिसके पास कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड मिलेगा। ये इंटरिम डिविडेंड है, जिसकी पेमेंट 17 अप्रैल को या उससे पहले की जाएगी।
ये भी पढ़ें– SRM Contractors IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया SRM कॉन्ट्रैक्टर्स का IPO, जानें- क्या है GMP और अन्य डिटेल्स?
खराब रहा है एसबीआई कार्ड्स के शेयर का परफॉर्मेंस
एसबीआई कार्ड्स के शेयर का परफॉर्मेंस खराब रहा है
मार्च 2020 में लिस्टिंग से अब तक इसने करीब साढ़े 5 फीसदी नुकसान कराया है
बीते एक साल में ये 3.8 फीसदी गिरा है
2024 में ये अब तक 10.76 फीसदी गिरा है
ये भी पढ़ें– पैसे का कर लीजिए इंतजाम! आने वाले हैं टाटा के कई बड़े IPO, निवेश का मिलेगा मौका, जानिए डिटेल
6 महीनों में ये 13.5 फीसदी नीचे फिसला है
एक महीने में ये 6.25 फीसदी नीचे आया है