All for Joomla All for Webmasters
समाचार

डॉली चायवाले की टपरी पर क्‍यों गए थे बिल गेट्स? माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक ने किया खुलासा

नई दिल्‍ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स हाल में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचे थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान वह डॉली चायवाला की टपरी पर भी गए थे। डॉली चायवाला की टपरी पर चाय पीते बिल गेट्स के वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़ें– ना Toll प्लाजा, ना Fastag, आ रहा नया सिस्टम, नितिन गडकरी ने समझाया प्लान

सोशल मीडिया सनसनी और स्‍टाइलिश चायवाले डॉली ने बताया था कि वह बिल गेट्स को नहीं पहचानते थे। इसके बारे में डॉली को बाद में पता चला कि उन्‍होंने किसे चाय पिलाई है। वहीं, बिल गेट्स ने बताया है कि टपरी पर ले जाने का आइडिया उनकी टीम का था। टीम चाहती थी कि वह भारतीय संस्कृति के बारे में और ज्‍यादा सीखें। उन्‍हें चायवाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

बिल गेट्स ने हालिया भारत यात्रा से जुड़े अनुभवों को साझा किया है। एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बिल गेट्स ने भारत के सबसे दौलतमंद व्यक्ति मुकेश अंबानी की एक करीबी सहयोगी के रूप में तारीफ की। उन्होंने गुजरात के जामनगर में अंबानी की शानदार रिफाइनरी की सराहना की। उनके पर्यावरण के अनुकूल निवेशों को भी सराहा।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: FY2024-25 में कब-कब होगा रेपो रेट पर फैसला? बैठक का शेड्यूल हुआ जारी

डॉली चायवाले की टपरी का ज‍िक्र

इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स डॉली चायवाला की टपरी में हुए अनुभवों का जिक्र करना नहीं भूले। डॉली सड़क किनारे टपरी लगाकर स्‍टाइलिश तरीके से चाय बेचते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्र‍िटी से कम नहीं है।

अपनी भारत यात्रा पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक ने डॉली चायवाला के साथ वीडियो भी बनाया था। बिल गेट्स ने खुलासा कि उनकी टीम ने कुछ मजेदार करने के बारे में सोचा था। वह गेट्स को भारतीय संस्कृति के बारे में कुछ और भी ज्‍यादा सिखाना चाहती थी।

ये भी पढ़ें– RBI ने बैंक, NBFC के वैकल्पिक इन्वेस्टमेंट फंड में निवेश से जुड़े सर्कुलर को किया संशोधित, कुछ जरूरतों को किया गया कम

गेट्स को उनकी टीम ने यह बात बताई थी

गेट्स ने बताया कि उनकी टीम ने उन्हें बताया था कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करियर में शामिल था। यही कारण है कि जब उन्‍होंने वास्तव में वीडियो बनाया तो सोचा था कि शायद सैकड़ों लोग इसे देखेंगे। यह निश्चित रूप से उनके लिए आश्चर्य की बात है कि यह एक तरह की घटना बन गई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top