बिहार के एकमा में जेईई ने समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एकमा अंतर्गत सभी पंचायत के उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि जिनका दो हजार से अधिक बकाया है वे अपना बिल तुरंत से तुरंत जमा कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। अब तक 300 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है।
ये भी पढ़ें–PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा
संसू, एकमा। एकमा के विभिन्न स्थानों पर राजस्व संग्रहण किया गया एवं बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एकमा अंतर्गत सभी पंचायत के उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि दो हजार से अधिक बकाया है वे अपना बिल तुरंत से तुरंत जमा कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें–इस वीकेंड खुला रहेगा LIC का दफ्तर, टैक्सपेयर्स को मिलेगी सुविधा
300 से अधिक उपभोक्ताओं की काट दी गई बिजली
मार्च महीने को देखते हुए राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ता का लाइन कट गया है वह अपना बिजली बिल तुरंत जमा करवा कर रख आरसी /डिसी जरूर कटवा लें। अन्यथा जांच के दौरान बिजली जलाते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ दंडातमक शुल्क के साथ प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें– PM मोदी और बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल क्रांति पर चर्चा, AI से लेकर UPI तक पर हुई बात | देखें VIDEOS
कनीय विद्युत अभियंता सुजीत कुमार द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले 20 लोगों पर नाम दर्ज प्राथमिक दर्ज की गई है । जबकि 300 से अधिक उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है।