All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस वीकेंड खुला रहेगा LIC का दफ्तर, टैक्सपेयर्स को मिलेगी सुविधा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कहा कि वित्तीय वर्ष के आखिरी में पॉलिसी होल्डर को कोई परेशानी ना हो इसके लिए 30.3.2024 और 31.3.2024 को एलआईसी के सभी ऑफिस आधिकारिक वर्किंग आवर्स के लिए खुले रहेंगे। कई पॉलिसी होल्डर महीने के अंत में पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए आते हैं। ऐसे में उनको सुविधा देने के लिए एलआईसी ने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें–PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सभी कार्यालय वित्तीय वर्ष 2023-24 के आखिरी दिनों में भी खुले रहेंगे। एलआईसी ने करदाता को टैक्स सेविंग से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें–बड़े सरकारी बैंक पर 564 करोड़ का जुर्माना, फैसले के खिलाफ BOI ने उठाई आवाज, जानिए क्या है पूरा मामला

एलआईसी ने अपने गाइडलाइंस में कहा कि पॉलिसी होल्डर को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जोन और डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यालय 30.3.2024 और 31.3.2024 को आधिकारिक कार्य घंटों के अनुसार खुले रहेंगे।

बीमा नियामक IRDAI की सलाह के अनुसार, LIC ने पॉलिसीधारकों के लिए इस विशेष उपाय का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें– Nirmala Sitharaman Net Worth: पैसों की कमी के चलते चुनाव लड़ने से इनकार, जानें वित्त मंत्री की कितनी है नेटवर्थ?

ये भी पढ़ें– PM मोदी और बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल क्रांति पर चर्चा, AI से लेकर UPI तक पर हुई बात | देखें VIDEOS

इस वीकेंड बैंक भी खुले रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी 30-31 मार्च सभी कार्यलय और बैंक में कामकाज जारी रखने का निर्देश दिया था। इसका मतलब है कि शनिवार और रविवार को बैंक के सभी ब्रांच खुले रहेंगे। अगर आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो आप शनिवार-रविवार को बैंक जा सकते हैं। आरबीआई के निर्देश के अनुसार वर्किंग आवर्स में बैंकों में सरकारी लेन-देन से संबंधित काउंटर खुले रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top