All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। अप्रैल महीना आने में कुछ ही दिन बचे हैं। अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की लिस्ट में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों की लिस्ट शामिल है। ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें–Axis Bank के क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के साथ कैसे हुआ फ्रॉड? सेफ्टी के ल‍िए बैंक ने उठाया ये कदम

कब बंद रहेंगे बैंक?

1 अप्रैल 2024: जब भी वित्तीय वर्ष समाप्त होता है तो बैंक को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए खाता बंद करना होता है। अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई में 1 अप्रैल को अकाउंट क्लोजिंग के कारण बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें–इस वीकेंड खुला रहेगा LIC का दफ्तर, टैक्सपेयर्स को मिलेगी सुविधा

5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जुम्मत-उल-विदा के मौके पर तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और प्रथम नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें– PM मोदी और बिल गेट्स ने की भारत की डिजिटल क्रांति पर चर्चा, AI से लेकर UPI तक पर हुई बात | देखें VIDEOS

10 अप्रैल 2024: ईद के कारण कोच्चि और केरल में बंद रहेंगे।

11 अप्रैल 2024: ईद के कारण देशभर में कई बैंक बंद रहेंगे, लेकिन चंडीगढ़, गंगटोक, इंफाल, कोच्चि, शिमला, तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें–PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा

15 अप्रैल 2024: हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला के बैंक बंद रहेंगे।

17 अप्रैल 2024: 17 अप्रैल को रामनवमी है. रामनवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर में बैंक नहीं खुलेंगे।

20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें–बड़े सरकारी बैंक पर 564 करोड़ का जुर्माना, फैसले के खिलाफ BOI ने उठाई आवाज, जानिए क्या है पूरा मामला

इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे

आपको बता दें कि बैंक हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। अप्रैल में देश के सभी बैंक 7 अप्रैल, रविवार), 13 अप्रैल दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल रविवार, 21 अप्रैल रविवार, 27 अप्रैल चौथा शनिवार और 28 अप्रैल रविवार को बंद रहेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top