All for Joomla All for Webmasters
समाचार

उड़ान के दौरान बिगड़ गई यात्री की तबीयत, पटना-अहमदाबाद Indigo फ्लाइट इंदौर की गई डायवर्ट

indigo

Patna Ahmedabad IndiGo flight News: विमान में सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद पटना से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया.

ये भी पढ़ें– Fiscal Deficit Data: CGA ने जारी किया डेटा, फरवरी के अंत तक फिस्कल डेफिसिट सालाना टार्गेट के 86.5% पर

Patna Ahmedabad IndiGo flight News: पटना से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से शुक्रवार को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा. Indigo की तरफ से जारी बयान में बताया गया, विमान संख्या 6E-178 फ्लाइट में एक यात्री अचानक बीमार हो गया. केविन क्रू को जब इस बात की सूचना मिली तो उसने कॉकपिट में पायलट से संपर्क किया. इसके बाद पायलट ने विमान को इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. यात्री को आगे के इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. ज्यादा जानकारी की का इंतजार किया जा रहा है.

कोलकाता एयरपोर्ट पर टला था बड़ा हादसा

दो दिन पहले ही कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के पंख से टकरा गया, जिससे दोनों विमानों के पंख क्षतिग्रस्त हो गए. एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोलकाता से चेन्नई के लिए उड़ान भरनी थी, जबकि इंडिगो के विमान को दरभंगा के लिए रवाना होना था.

ये भी पढ़ें– अब लू के थपेड़े झेलने के लिए हो जाएं तैयार, देश के कई हिस्सों में पारा 40 पार, बारिश को लेकर भी IMD का अलर्ट

DGCA के एक अधिकारी ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल इंडिगो के दो पायलट को उड़ान कार्य में नहीं लगाने को कहा है. हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि रनवे के पास के ‘टैक्सीवे’ पर करीब 11 बजे यह दुर्घटना हुई. इंडिगो की उड़ान में 131 वयस्क और चार बच्चे सवार थे, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के अंदर 163 यात्री थे. गनीमत रही की किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top