All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट, इमरजेंसी में इस बात का रखें खास ख्याल

Railway

ट्रेन से सफर करते हैं तो बुकिंग को लेकर नियमों की पूरी जानकारी होना जरूरी है। रेल यात्रियों को भारतीय रेलवे की ओर से एडवांस बुकिंग की सुविधा मिलती है ताकि वे यात्रा वाले दिन कन्फर्म सीट के साथ यात्रा कर सकें। हालांकि क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आप यात्रा से कितने दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। क्या आप भी ऐन मौके पर ट्रेन की टिकट बुक करते हैं।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

इमरजेंसी में तो ऐसा करना किसी भी यात्री के लिए बड़ी मजबूरी होती है, लेकिन आप यह जानते होंगे कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आखिर यात्रा के कितने दिन पहले ट्रेन-टिकट बुक किया जा सकता है। आपके इसी सवाल का जवाब इस आर्टिकल के जरिए दे रहे हैं।

यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट

दरअसल, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को यात्रा के ठीक 120 दिन पहले तक एडवांस में टिकट बुक करने की सुविधा देता है। यह जानकारी भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।

चार महीने पहले ही कर सकते हैं टिकट बुक

भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को यात्रा के चार महीने पहले ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है ताकि वे आरामदायक यात्रा कर सकें।

ये भी पढ़ें–US Visa Fees Hike: 1 अप्रैल से तीन गुना हो जाएगी वीजा फीस! H-1B, L-1 और EB-5 के ल‍िए क‍ितने रुपये देने होंगे

वहीं तत्काल की स्थिति में ट्रेन चलने के एक दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि, यहां कई यात्रियों को समय को लेकर गलतफेहमी की स्थिति भी बनी रहती है।

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर साफ किया गया है कि यात्री तत्काल की स्थिति में ट्रेन के प्रस्थान बिंदु से एक दिन पहले बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– देश के बड़े शहरों में घर खरीदारी बढ़ी, बिना बिके मकानों की संख्या 7 फीसदी घटी, एनसीआर में 12 फीसदी की गिरावट

जिस स्थान से जिस दिन ट्रेन बनकर चली है उसके एक दिन पहले तक बुकिंग की जा सकती है। अगर आप बीच रास्ते किसी स्टेशन से ट्रेन ले रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top