All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Lending Rate : इस सरकारी बैंक से अब महंगा पड़ेगा कर्ज लेना, लेंडिंग रेट 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाया

अब सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। इससे बैंक ऑफ इंडिया से रिटेल समेत सभी लोन लेना महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया ने RBI के मौद्रिक नीति एलान से ठीक पहले कर्ज महंगा क्यों किया?

ये भी पढ़ें–PLI स्कीम से ‘मेड इन इंडिया’ को मिला बड़ा बूस्ट, फार्मा सेक्टर में आया सबसे ज्यादा पैसा, बाकियों का क्या रहा हाल?

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अब सरकार के मालिकाना हक वाले बैंक ऑफ इंडिया (BoI) से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट यानी कर्ज देने वाली ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इससे बैंक ऑफ इंडिया से रिटेल समेत सभी लोन लेना महंगा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें–PAN Card में गड़बड़ हो जाए तो घर बैठे करवा सकते हैं करेक्शन, आज ही समझ लें ऑनलाइन प्रोसेस

मौद्रिक नीति एलान से पहले बढ़ाया लेंडिंग रेट

सरकारी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि नया रेट नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में इजाफा रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति (Monetary Policy) एलान से ठीक पहले किया है, जो 5 अप्रैल को होने वाली है।

कितना बढ़ा है BoI का लेंडिंग रेट

बैंक ऑफ इंडिया ने मार्क-अप को 2.75 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाकर 2.85 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, 6.5 प्रतिशत की मौजूदा रेपो रेट के साथ रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) 9.35 प्रतिशत होगी।

ये भी पढ़ें–टैक्स बचाना है तो यहां लगा दें पैसा, घट जाएगी देनदारी, पुरानी टैक्स रिजीम वालों को फायदा

सोलर पैनल पर BoI का किफायती कर्ज

पिछले दिनों बैंक ऑफ इंडिया ने रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए 7 फीसदी की सस्ती ब्याज दर पर कर्ज देने का एलान किया था। इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees) भी नहीं ली जाएगी।

ये भी पढ़ें–Indian Railway: यात्रा से कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं ट्रेन-टिकट, इमरजेंसी में इस बात का रखें खास ख्याल

बैंक घर पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 95 फीसदी तक का कर्ज दे रहा। इन पैसों को चुकाने के लिए ग्राहकों को कुल 120 दिन की मोहलत मिलती है।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

इंडियन बैंक भी BoI के नक्शेकदम पर

एक अन्य पब्लिक सेक्टर के लेंडर इंडियन बैंक ने भी लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी का एलान किया है। इंडियन बैंक बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़ी उधार दर में 5 बेसिक प्वाइंट की वृद्धि की है। इसकी नई दरें 3 अप्रैल से प्रभावी होंगी।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top