All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LPG Price: एलपीजी की कीमत में बड़ी राहत, 30 रुपये कम हो गए दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा एक सिलेंडर

LPG Price: 1 अप्रैल 2024 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Price: अप्रैल के पहले दिन क्या आम आदमी को मिली खुशखबरी? जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

LPG Gas Cylinder Price Today: आम आदमी को राहत देते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कटौती की गई है. लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में आज तेल कंपनियों ने लगाम लगाया है. 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है.

इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे. आइए जानते हैं कहां कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर.

ये भी पढ़ें–PLI स्कीम से ‘मेड इन इंडिया’ को मिला बड़ा बूस्ट, फार्मा सेक्टर में आया सबसे ज्यादा पैसा, बाकियों का क्या रहा हाल?

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर?
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये की कटौती हुई है.
कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये की कटौती हुई है.
मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपये की कटौती हुई है.
चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये की कटौती हुई है.

अब कहां कितनी हो गई हैं गैस सिलेंडर की कीमतें?
IOCL के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1764.50 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1795 रुपये में मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत अब कौटती के बाद 1879 रुपये हो गई है. वहीं, पहले यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में अब यह सिलेंडर 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था. चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays April 2024: क्या 1 अप्रैल को बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां चेक करें इस महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top