All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays April 2024: क्या 1 अप्रैल को बैंकों में रहेगा अवकाश, यहां चेक करें इस महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday

Bank Holidays April 2024: ज्यादातर राज्यों में बीते वित्त वर्ष के ईयर क्लोजिंग के लिए आज बैंकों में अवकाश रहेगा. लेकिन कुछेक राज्यों में अपवाद के तौर पर बैंक खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें– MSME को समय पर पेमेंट के लिए नियम आज से प्रभावी, समय पर पेमेंट नहीं करने पर देना होगा ज्यादा टैक्स

Bank Holidays April 2024: देश के ज्यादातर राज्यों में सालाना समापन के लिए 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ अपवाद हैं.

आज से नया फाइनेंशियल ईयर 2024-25 शुरू हो गया है और सभी बैंक अपने वित्तीय वर्ष के अंत की फॉर्मेलिटीजी को पूरा करने में बिजी हैं. इस समय के दौरान बैंकों में सामान्य सेवाएं बाधित रहती हैं और अधिकांश कर्मचारी सभी जरूरी काम को निपटाने के लिए ओवरटाइम काम करते हैं.

कुल मिलाकर, अप्रैल माह में बैंक में 12 दिनों की छुट्टी रहेगी. यह पब्लिक हॉलीडेज छुट्टियों, रीजनल हॉलीडेज, शनिवार और रविवार जैसे कारणों से भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के मुताबिक, हर एक राज्य में अलग-अलग होगा.

छुट्टियों का कैलेंडर RBI और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किया जाता है. बैंकों की रीजनल छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लोकल रीति-रिवाजों के आधार पर अलग-अलग होती हैं.

अप्रैल माह में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन/जुमात-उल-विदा के कारण, तेलंगाना और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे

9 अप्रैल को महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/प्रथम नवरात्र के लिए बंद रहेंगे.

10 अप्रैल को बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू त्योहारों के कारण त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें–PLI स्कीम से ‘मेड इन इंडिया’ को मिला बड़ा बूस्ट, फार्मा सेक्टर में आया सबसे ज्यादा पैसा, बाकियों का क्या रहा हाल?

15 अप्रैल को बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण बैंक असम और हिमाचल प्रदेश में कस्टमरों के लिए ऑफ़लाइन परिचालन निलंबित कर देंगे.

16 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

20 अप्रैल को गरिया पूजा उत्सव के लिए त्रिपुरा में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.

बैंकों में कब-कब रहेगा नियमित अवकाश

दूसरे शनिवार: 13 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे

चौथे शनिवार: 27 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे

रविवार को बैंक अवकाश: 7, 14, 21 और 28 अप्रैल

बता दें, अवकाश के दिनों में भी कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं, ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.

खासकरके, राष्ट्रीय या राज्य अवकाश की परवाह किए बिना, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहती हैं और कस्टमर जरूरी लेनदेन के लिए अपने बैंकों की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ATM तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– New Tax Rules: 1 अप्रैल से लागू होने वाले हैं ये 5 नए टैक्स नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर?

अगर किसी कार्य में बैंक कर्मचारियों की सहायता की आवश्यकता हो, तो यह जरूरी हो जाता है कि कस्टमर बैंक अवकाश कार्यक्रम पर नजर रखें और बैंक अपनी यात्राओं की योजना बनाने के लिए स्पेशल तारीखें नोट करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top