जियो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। हालांकि जनवरी में एयरटेल ने एक्टिव यूजर्स के मामले में जियो की बाजी पलट दी है।
एयरटेल ने अपने साथ सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स जोड़े हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI की रिपोर्ट की मानें, तो एयरटेल ने जनवरी 2024 में Jio के मुकाबले में ज्यादा एक्टिव मोबाइल यूजर्स अपने साथ जोड़े हैं। जनवरी 2024 में एयरटेल ने 35.5 लाख एक्टिव यूजर्स को जोड़ा है, जबकि जियो ने 11 लाख एक्टिव यूजर्स जोड़े हैं। वही Vi ने 17 लाख एक्टिव यूजर्स खो दिए हैं।
जियो के एक्टिव यूजर्स बढ़े
जनवरी में एयरटेल के कुल एक्टिव यूजर्स 381.09 मिलियन हो गए हैं, जबकि Jio के एक्टिव यूजर्स की संख्या 425.61 मिलियन है। ट्राई के आंकड़ों की मानें, तो Vi के एक्टिव यूजर्स की संख्या घटकर 194.96 मिलियन हो गई है। Vi को लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में Vi के कुल यूजर्स की संख्या 1.52 मिलियन घटकर 221.52 मिलियन रह गई है।
किसका क्या है मार्केट शेयर?
जियो – 39.97 फीसद
ये भी पढ़ें–टैक्स बचाना है तो यहां लगा दें पैसा, घट जाएगी देनदारी, पुरानी टैक्स रिजीम वालों को फायदा
एयरटेल – 32.95 फीसद
Vi – 19.09 फीसद
भारत के टॉप 5 टेलीकॉम ऑपरेटर के पास 98 फीसद मार्केट शेयर पर कब्जा है। 1.2 करोड़ लोगों ने मोबाइल नंबर किया पोर्ट
Jio ने जनवरी में लैंडलाइन सेगमेंट में लीडरशिप पोजिशन बरकरार रखी है। इस साल जनवरी 2024 में करीब 1.2 करोड़ लोगों ने अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराया है।
किसके कितने यूजर
जियो – 474.62 मिलियन
भारती एयरटेल – 267.26 मिलियन
Vodafone Idea – 126.78 मिलियन
ये भी पढ़ें– अडानी की कंपनी ने उत्तर प्रदेश में शुरू किया नया प्लांट, कल फोकस में रहेंगे शेयर!
BSNL – 25.08 मिलियन
Atria Convergence – 2.23 मिलियन